Ads Area

सुपर ओवर में नहीं… पता है राजस्थान रॉयल्स मैच कहां हारी?

सुपर ओवर में नहीं… पता है राजस्थान रॉयल्स मैच कहां हारी?

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला सुपर ओवर वाला रहा. ये IPL 2025 का पहला मैच रहा, जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकला. 16 मार्च को खेले मुकाबले में दिल्ली ने सुपर ओवर में राजस्थान को हरा दिया. लेकिन क्या सच में राजस्थान रॉयल्स सुपर ओवर में मुकाबला हारी? अगर नहीं तो फिर सवाल है कि राजस्थान, मैच कहां हारी?

राजस्थान मैच कहां हारी?

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, जिसे दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने डिफेंड कर लिया. हालांकि, ऐसा नहीं हो पाता अगर मैच के फाइनल ओवर की 5वीं गेंद पर वो ना होता, जो देखने को मिला. मतलब राजस्थान रॉयल्स अगर मैच हारी तो उसकी कहीं ना कहीं एक बड़ी वजह उसकी इनिंग के 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर घटी घटना रही.

आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 9 रन, फिर…

लास्ट ओवर में 9 रन का पीछा करते हुए क्रीज पर मौजूद राजस्थान के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने पहली 3 गेंदों में 4 रन बना लिए थे. अब उन्हें अगली 3 गेंदों पर 5 रन और चाहिए थे. स्टार्क की अगली गेंद पर हेटमायर ने 2 रन और लिए. मतलब अब जो टारगेट बच गया वो 2 गेंद पर 3 रन का रह गया था.

20वें ओवर की 5वीं गेंद पर क्या हुआ?

स्टार्क ने 5वीं गेंद ब्लॉकहॉल में डाली, जिसे हेटमायर ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेल दिया. हेटमायर ने तेजी से पहला रन पूरा किया. फिर जब दूसरे रन के लिए दौड़े तो ध्रुव जुरेल ने उन्हें वापस भेज दिया. जबकि ध्रुव अगर दौड़ते तो वो रन हो सकता था. ध्रुव जुरेल के दूसरा रन नहीं दौड़ने के फैसले ने ही मैच का रुख मोड़ दिया.

ध्रुव जुरेल दूसरा रन दौड़ गए होते तो…

सोशल मीडिया पर ध्रुव जुरेल के दूसरे रन के लिए नहीं दौड़ने के फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं. भारत के दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी अपने एक्स हैंडल परकहा कि ध्रुव जुरेल को दूसरे रन के लिए दौड़ना चाहिए था.

जुरेल अगर दूसरा रन दौड़ गए होते तो फिर आखिरी गेंद पर जो 2 रन का टारगेट बचा था, वो 1 रन का हो सकता था. मतलब ये मैच सुपर ओवर में नहीं जाता और राजस्थान रॉयल्स इसे मैच जीत सकता था.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/rajasthan-royals-lost-match-against-delhi-capitals-not-in-super-over-but-after-dhruv-jurel-no-to-the-second-run-ipl-2025-3237872.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad