
केएल राहुल इन दिनों IPL 2025 में बिजी हैं. इस बार राहुल ने IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ला उठा रखा है. नए सीजन में नई फ्रेंचाइजी के लिए अपने काम को वो बखूबी अंजाम भी देते दिख रहे हैं. लेकिन, बड़ा सवाल ये कि उनकी मां ने उनसे बात करना क्यों बंद कर दिया था? 18 अप्रैल 2025 को 33 साल के हुए केएल राहुल की जिंदगी से जुड़ी ये एक बड़ी सच्चाई है. ये हकीकत आज की नहीं, बल्कि उन दिनों की है, जब वो क्रिकेट की ए बी सी पढ़ ही रहे थे. महज 15 साल के राहुल कुछ ऐसा काम करते हैं, जिसे उनकी मां के लिए हजम कर पाना आसान नहीं होता और वो अपने बेटे से बातचीत बंद कर देती हैं.
खेलना इतना था पसंद की मान ली थी मां-बाप की शर्त
केएल राहुल का बचपन से ही खेलों में लगाव रहा है. वो हर तरह के खेल खेलते थे. राहुल के पिता केएन लोकेश और मां राजेश्वरी दोनों एकेडमिक फील्ड से जुड़े रहे हैं. पिता तो सुनील गावस्कर के बड़े फैन भी थे. ऐसे में उन्हें अपने बेटे के खेलने से कोई परहेज भी नहीं था. हालांकि, उनकी एक शर्त थी. उन्होंने राहुल से कह रखा था कि उनके खेल का असर उनकी पढ़ाई पर नहीं होना चाहिए. अगर स्टडी का ग्राफ गिरा तो उन्हें खेल बंद करना होगा. केएल राहुल ने मां-बाप की ये शर्त स्वीकारते हुए अपनी लाइफ में खेल और पढ़ाई दोनों में शानदार बैलेंस बनाए रखा.
क्रिकेट में राहुल द्रविड़ और स्टाइल में डेविड बेकहम
अब जब बेटा खेल और पढ़ाई में बैलेंस बनाए था, तो कॉलेज में इतिहास पढ़ाने वाली उनकी मां को भला क्या दिक्कत हो सकती थी? लेकिन, 15 की उम्र में बेटे से जो गलती हुई उसने उस मां को गुस्से से जरूर भर दिया. दरअसल, क्रिकेट में राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानने वाले केएल राहुल स्टाइल में रहने और दिखने के भी बचपन से ही शौकीन रहे हैं. और, जैसे क्रिकेट में उनके हीरो राहुल द्रविड़ हैं, वैसे ही स्टाइल के आइकॉन इंग्लैंड के महान फुटबॉलर डेविड बेकहम हैं.
मां ने बात करना इसलिए किया था बंद
केएल राहुल के शरीर पर जो आप टैटू ही टैटू देखते हैं, वो उन पर चढ़े डेविड बेकहम के बुखार का ही असर है. शरीर पर टैटू बनवाने के सिलसिले की शुरुआत राहुल ने 15 साल की उम्र से ही की थी. वही वो उम्र थी जिसमें उन्होंने घर में किसी को बिन बताए पहला टैटू बनवाया था. और, जब ये बात एकेडमिक फील्ड से जुड़ी उनकी मां को पता चली तो वो आगबबूला हो गईं. वो राहुल से इतनी नाराज हो गईं कि कुछ समय के लिए उनसे बात करना ही बंद कर दिया था.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/kl-rahul-story-on-his-birthday-why-his-mother-stop-talking-with-him-3239808.html