Ads Area

विराट कोहली जिससे बने बैटिंग के ‘किंग’, वैभव सूर्यवंशी को भी दिया अब वही गुरु मंत्र

विराट कोहली जिससे बने बैटिंग के ‘किंग’, वैभव सूर्यवंशी को भी दिया अब वही गुरु मंत्र

वैभव सूर्यवंशी- ये वो नाम है, जो आने वाले कई सालों तक सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट में भी छाया रहेगा. मेगा ऑक्शन से लेकर आईपीएल 2025 में अविश्वसनीय शुरुआत करते हुए 35 गेंदों में ही शतक जड़ने वाले 14 साल के वैभव ने सिर्फ 3 मैच में ही इतिहास रच दिया है. ये ऐसा इतिहास है, ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो शायद ही कभी दोबारा दोहराए जा सकें. हर कोई वैभव में भविष्य का सितारा देख रहा है लेकिन डर ये भी है कि कहीं वो भटक न जाएं. ऐसे वक्त में वैभव को ऐसा गुरु मंत्र मिला है, जिसे उन्होंने अपना लिया तो कोई रोक नहीं पाएगा और ये मंत्र मिला है विराट कोहली से.

सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर छक्का जमाकर अपने करियर का आगाज किया. फिर तीसरे बी मैच में मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान जैसे धुरंधर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 35 गेंदों में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जमा दिया. वो आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा, सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए.

विराट से मिला वैभव को जरूरी ‘गुरु मंत्र’

ऐसी शुरुआत के बाद इतना तो तय है कि वैभव पर आने वाले वक्त में नजरें लगातार बनी रहेंगी. उनका हर प्रदर्शन फैंस और एक्सपर्ट्स की तीखी नजरों से होकर गुजरेगा. ऐसे में कहीं कुछ अन्य प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की तरह वो अपनी राह से भटक न जाएं, इसका डर तो जताया ही जा रहा है. ऐसे वक्त में वैभव को इस पीढ़ी की क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली से एक ऐसी सलाह मिली है, जिसे अपनाकर विराट खुद बैटिंग के किंग बन गए.

एक इंटरव्यू में राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजर रोमी भिंडर ने खुलासा किया कि विराट कोहली को वैभव सूर्यवंशी अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में हाल ही में आईपीएल मैच के बाद दोनों की मुलाकात हुई थी और उस दौरान विराट ने कुछ टिप्स शेयर किए. विराट ने इसके अलावा सबसे अहम मंत्र भी दिया कि इस सफलता के बावजूद उन्हें कड़ी मेहनत करते रहना है और कैसे विनम्र बने रहने के साथ ही खुद को धरातल पर ही रखना है.

सफलता के कारण भटके कई खिलाड़ी

जाहिर तौर पर विराट कोहली खुद इस दौर से गुजर चुके हैं. अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान बनने, फिर आईपीएल में तुरंत मौके मिलने और टीम इंडिया में भी एंट्री करने के बाद विराट कोहली भी एक वक्त के लिए भटकते दिखे थे. मगर वक्त रहते उन्होंने खुद को संभाला और फिर इन्हीं जरूरी बातों का पालन करते हुए इतने बड़े स्टार बने. उनके उलट भारतीय क्रिकेट ने अतीत में विनोद कांबली और मौजदूा वक्त में पृथ्वी शॉ के मामले भी देखे हैं. ऐसे में वैभव उस दिशा में न जाएं, इसके लिए विराट के बताए मंत्र बेहद काम आ सकते हैं.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/virat-kohli-gives-tips-to-vaibhav-suryavanshi-hard-work-stay-humble-ipl-2025-rajasthan-royals-3263932.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad