Ads Area

IPL की वजह से आपस में भिड़ गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, हेड-मैक्सवेल की हुई लड़ाई, स्टोइनिस भी नहीं रहे पीछे

IPL की वजह से आपस में भिड़ गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, हेड-मैक्सवेल की हुई लड़ाई, स्टोइनिस भी नहीं रहे पीछे

आईपीएल 2025 का 27वां मैच काफी रोमांचक रहा. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स पर 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में फैंस को खूब चौके-छक्के देखने को मिले और एसआरएच की टीम ने 246 रनों के लक्ष्य को हासिल करके धमाल मचा दिया. ये इस लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज था. हालांकि, इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गरमी का माहौल भी देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल की वजह से आपस में ही भिड़ गए.

Live मैच में भिड़ गए हेड-मैक्सवेल

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल के बीच तीखी बहस देखने को मिली. ये घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 9वें ओवर में घटी, तब ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी पर थे. उनका ये ओवर काफी महंगा साबित हुआ और हेड ने मैक्सवेल के ऊपर लगातार दो छक्के जड़े, जिसके बाद मैक्सवेल ने गुस्से में गेंद को हेड की तरफ थ्रो कर दिया. इसके बाद दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.

इस ओवर के बाद मार्कस स्टोइनिस भी ट्रेविस हेड से कुछ बात करते हुए नजर आए, जो आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल के साथ पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. हालांकि यह ड्रामा ज्यादा देर नहीं चला. हेड ने मुकाबले के बाद इस लड़ाई पर बयान भी दिया. ट्रेविस हेड ने कहा, ‘टीम के साथियों के खिलाफ खेलना हमेशा मजेदार होता है. ये थोड़ी दोस्ताना लड़ाई थी.’

ट्रेविस हेड ने खेली तूफानी पारी

मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम के सामने 246 रन का टारगेट रखा था. लेकिन ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी के आगे ये स्कोर छोटा साबित हुआ. ट्रेविस हेड ने इस रन चेज के दौरान 33 गेंदों पर 66 रन जोड़कर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई और जीत के करीब पहुंचाने का काम किया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, अभिषेक शर्मा की 141 रनों की पारी की बदौलत SRH ने 9 गेंद शेष रहते 246 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/travis-head-involved-in-fight-with-glenn-maxwell-and-marcus-stoinis-ipl-2025-srh-vs-pbks-3230151.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad