Ads Area

Rohit Sharma Birthday: IPL में ये कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा, जानिए ‘हिटमैन’ के 5 महारिकॉर्ड

Rohit Sharma Birthday: IPL में ये कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा, जानिए ‘हिटमैन’ के 5 महारिकॉर्ड

IPL में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा आज 38 साल के हो गए हैं. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल है. उन्हें ज्यादातर फैंस उनकी विस्फोटक बैटिंग और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जानते हैं. हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होगा कि वो पहले गेंदबाजी करते थे और आईपीएल में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी है. दरअसल, इस लीग में वो 6000 से ज्यादा रन बनाने के साथ हैट्रिक लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. आइये जानते हैं IPL में उनके 5 महारिकॉर्ड के बारे में, जिन्हें तोड़ना मुश्किल है.

6000+ रन के साथ हैट्रिक

रोहित ने 18 साल पहले महज 20 साल की उम्र में आईपीएल खेलना शुरू किया था. पहले तीन सीजन में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेला था. इस दौरान उन्होंने हैट्रिक लेकर सभी को हैरान कर दिया था. 2009 में रोहित ने अपनी मौजूदा टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये कारनामा किया था. वहीं 2011 में वो मुंबई की टीम से जुड़े और 12 साल बाद 2023 में उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6000 रनों के आंकड़े को पार किया. इस तरह IPL में 6000 से ज्यादा रन बनाने के साथ हैट्रिक विकेट चटकाने वाले वो इकलौते खिलाड़ी बने. फिलहाल रोहित ने 266 मैचों में 6868 रन बनाए हैं और विराट कोहली (8447) के बाद इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं.

फाइनल में दो अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र कप्तान

रोहित शर्मा बड़े स्टेज के खिलाड़ी माने जाते हैं. हर बड़े मौकों पर उन्होंने टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल में भी वो ऐसा कर चुके हैं. दरअसल, वो इकलौते ऐसे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने IPL के फाइनल में दो अर्धशतक लगाए हैं. 2015 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 गेंदों पर 50 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. वहीं 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में 51 गेंदों पर 68 रन बनाए थे और MI को पांचवां खिताब जिताया था.

सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच

रोहित शर्मा ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रनों की शानदार पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) का अवॉर्ड जीता था. IPL में 20वीं बार उन्हें ये अवॉर्ड मिला था. इस तरह 20 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है. इस लीग में सबसे ज्यादा POTM जीतने के मामले वो तीसरे नंबर पर हैं. उनके आगे सिर्फ एबी डिविलियर्स (25) और क्रिस गेल (22) हैं.

सबसे ज्यादा IPL खिताब

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का विजेता बनाया. इस लीग में सिर्फ एमएस धोनी ही है, जो उनकी बराबरी कर पाए हैं. यानि रोहित संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान हैं. वहीं उन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के साथ एक आईपीएल खिताब जीता था. इसका मतलब है कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनके नाम 6 आईपीएल खिताब है. यह रिकॉर्ड सिर्फ अंबाती रायुडू के नाम है.

सबसे ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा अपने छक्के लगाने और मैच जिताने की काबिलियत की वजह से काफी मशहूर हुए. इसी वजह से उनका नाम ‘हिटमैन’ भी पड़ा और उन्होंने आईपीएल में बखूबी साबित भी किया. दरअसल, रोहित इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के (297) लगाने वाले भारतीय हैं. उनके आगे सिर्फ क्रिस गेल (357) हैं.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/rohit-sharma-38th-birthday-only-player-with-6000-runs-and-hattrick-in-ipl-know-his-5-major-records-3262098.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad