Ads Area

SRH vs GT: आशीष नेहरा का मास्टरस्ट्रोक, इस खिलाड़ी ने बचपन के दोस्त के आउट होने के बाद IPL 2025 में किया कमाल

SRH vs GT: आशीष नेहरा का मास्टरस्ट्रोक, इस खिलाड़ी ने बचपन के दोस्त के आउट होने के बाद IPL 2025 में किया कमाल

गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा, IPL में अपने मास्टरस्ट्रोक को लेकर मशहूर रहे हैं. गुजरात टाइटंस ने जब से IPL में डेब्यू किया है, तब से ही आशीष नेहरा हेड कोच की हैसियत से उनके साथ हैं. और, हर सीजन में उनका कोई ना कोई मास्टरस्ट्रोक देखने को मिल रहा है. IPL 2025 में उन्होंने ‘सुंदर’ मास्टरस्ट्रोक चला है. 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में आशीष नेहरा ने नंबर 4 पर वाशिंगटन सुंदर को भेजने के अपने मास्टरस्ट्रोक से सबको चौंका दिया.

सुंदर को नंबर 4 पर बैटिंग कराकर चौंकाया

वाशिंगटन सुंदर स्पिन ऑलराउंडर हैं. पहली बार इस सीजन में वो गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने हैं. IPL 2025 में उन्होंने अपना पहला मैच 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही खेला. इसी मुकाबले से उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू भी किया. ऑफ स्पिनर होने के चलते उन्हें टीम में सनराइजर्स में शामिल बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या को देखते हुए चुना गया था. लेकिन, जब आशीष नेहरा ने देखा कि सिराज और साई किशोर मिलकर हैदराबाद के बल्लेबाजों को निपटाने का काम बखूबी कर रहे हैं तो उन्होंने सुंदर से गेंदबाजी नहीं कराई. लेकिन, बल्लेबाजी में ऐसा नहीं हुआ.

बचपन के दोस्त के आउट होने के बाद किया कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने गुजरात टाइटंस जब उतरी तो उसे दो विकेट सिर्फ 16 रन पर गिर गए. ऐसे में नेहरा ने सुंदर को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया और उन्हें नंबर 4 पर खेलने भेजा. बस फिर क्या था . बचपन के दोस्त साई सुदर्शन और जॉस बटलर का विकेट गिरने के बाद खेलने उतरे वाशिंगटन सुंदर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्ले से हल्ला बोल दिया.

वाशिंगटन सुंदर ने तेज-तर्रार 49 रन बनाए

वाशिंगटन सुंदर को क्रीज पर उतरते ही पावरप्ले का आखिरी ओवर खेलने को मिला. सुंदर ने सनराइजर्स के गेंदबाज सिमरजीत के इस ओवर में 2 छक्के और 2 छौके लगाकर अपने इरादे जता दिए. इसके बाद भी उनका अटैक सनराइजर्स पर जारी रहा. उन्होंने नंबर 4 पर उतरकर सिर्फ 29 गेंदों में 49 रन ठोक दिए. सुंदर 1 रन से बेशक अपने पहले IPL अर्धशतक से चूक गए. लेकिन नेहरा जी और गुजरात टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरने में कामयाब रहे.

सुंदर के बाद इम्पैक्ट प्लेयर रदरफोर्ड ने भी तेज रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने IPL 2025 में अपना पहला अर्धशतक जमाया. नतीजा ये हुआ कि गुजरात की टीम ने मुकाबला 16.4 ओवर में ही जीत लिया.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ipl-2025-washington-sundar-promoted-at-number-4-in-batting-order-was-masterstroke-of-ashish-nehra-in-srh-vs-gt-match-3218728.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad