Ads Area

गौतम गंभीर नहीं, कोच बनकर ये दिग्गज भारतीय टीम के साथ जाएगा इंग्लैंड

गौतम गंभीर नहीं, कोच बनकर ये दिग्गज भारतीय टीम के साथ जाएगा इंग्लैंड

टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. पहला टेस्ट 20 जून से शुरू होगा. इसी दिन से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी होगी. यानी यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इंग्लैंड के दौरे पर भारत की दो टीमें जाएंगी. इसमें से पहली टीम यानी इंडिया ए का सेलेक्शन तो हो गया है, लेकिन दूसरी टीम का सेलेक्शन अभी होना बाकी है. इसमें सबसे हैरानी वाली बात ये है कि पहली टीम यानी इंडिया ए का कोच गौतम गंभीर की जगह एक ऐसे पूर्व खिलाड़ी को बनाया है, जिसने टीम इंडिया के लिए केवल दो टेस्ट मैच ही खेले हैं.

कौन बना नया कोच?

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले भारत ए की टीम वहां का दौरा करेगी. इस टीम का चयन हो गया है. अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि भारत के पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर को इस टीम का हेड कोच बनाया गया है.

इंडिया ए टीम 30 मई से इंग्लैंड का दौरा करेगी. जहां वह कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी. इसके बाद इंडिया ए भारत की सीनियर टीम के साथ इस दौरे का आखिरी मैच खेलेगी, जो सीनियर टीम की तैयारियों के काफी जरूरी है. इस दौरान कानिटकर को पहली बार इस महत्वपूर्ण दौरे पर कोचिंग करने का मौका मिला है.

कौन हैं ऋषिकेश कानिटकर?

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच और 34 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 74 रन बनाए हैं. जबकि 34 वनडे मैचों में उन्होंने 17.84 की औसत से 339 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 17 विकेट भी चटकाए हैं. कानिटकर का घरेलू क्रिकेट में भी शानदार करियर रहा है. इसके अलावा उन्हें कोचिंग का भी खूब अनुभव है.

IPL में इस टीम को दे चुके हैं कोचिंग

ऋषिकेश कानिटकर IPL में कोच की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने कोच्चि टस्कर्स केरल की टीम को कोचिंग दी थी. इस समय वह महाराष्ट्र की घरेलू टीम के साथ जुड़े हुए हैं. BCCI ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान किया था. इस टीम में करुण नायर और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को लंबे समय के बाद शामिल किया गया. इसके अलावा शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से इस टीम में शामिल हो जाएंगे.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/not-gautam-gambhir-rishikesh-kanitkar-appointed-head-coach-of-india-a-team-for-england-tour-3295284.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad