Ads Area

इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे ईशान किशन, IPL 2025 में इन दो खिलाड़ियों की इंजरी की वजह से खुली किस्मत

इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे ईशान किशन, IPL 2025 में इन दो खिलाड़ियों की इंजरी की वजह से खुली किस्मत

भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से IPL 2025 के शेड्यूल में बदलाव हुआ है. अब इसका फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा. इस बीच इंडिया ए की टीम को अनऑफिशियल टेस्ट के लिए इंग्लैंड दौरे पर निकलना है. इसका पहला मुकाबला 30 मई से खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में बीसीसीआई ने 14 सदस्यीय स्क्वॉड चुन लिया है. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन इसका हिस्सा हैं. इतना ही नहीं दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में खेलते हुए भी दिखेंगे. ईशान किशन पहले इसका हिस्सा नहीं थे, लेकिन आईपीएल में दो खिलाड़ियों की इंजरी से उनकी किस्मत खुली और मौका मिल गया.

इन खिलाड़ियों की चोट ने खोली किस्मत

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट मुताबिक अजीत अगरकर की अगुवाई के इंग्लैंड दौरे के लिए 14 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसमें ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनकी टीमें प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएंगी. उनका सफर लीग स्टेज में ही समाप्त हो जाएगा. इसमें ईशान किशन का भी नाम शामिल हैं और वो पहले अनऑफिशियल टेस्ट में खेलते हुए भी दिखेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, पहले किशन इसका हिस्सा नहीं थे. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और RCB के ही देवदत्त पडिक्कल की इंजरी ने उनके लिए रास्ता साफ कर दिया.

आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल के कारण केवल एक मैच के लिए टीम चुनने का फैसला किया गया है, जहां प्लेऑफ के मुकाबले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच होने वाले मैच से टकरा रहे हैं. पहले अनऑफिशियल टेस्ट के बाद शुभमन गिल, साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को दूसरे मुकाबले के लिए भेजने की योजना है. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती टेस्ट मैच से पहले तैयारी के तौर पर एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेलेगी. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि मैच तीन दिनों का होगा या चार दिनों. रिपोर्ट के मुताबिक, ये मैच बिना किसी लाइव कवरेज के ही खेला जाएगा.

करुण नायर को भी मौका

ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल के अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे करुण नायर को पिछले घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन का फल मिला है. उन्हें भी मौका मिलना तय है. वो भी पहले अनऑफिशियल टेस्ट का हिस्सा होंगे. नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, तनुश कोटियान, आकाश दीप, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और मानव सुथार भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं. वहीं दूसरी ओर सरफराज खान इंडिया ए की टीम के साथ नहीं जाएंगे. वो भी इंजरी से जूझ रहे हैं, इसलिए टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरा करेंगे.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ishan-kishan-to-get-england-tour-ticket-included-in-india-a-squad-for-the-first-unofficial-test-karun-nair-sai-sudharshan-yashasvi-jaiswal-3288317.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad