
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है, और अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें प्लेऑफ के रोमांचक मुकाबलों पर टिकी हैं. इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉप-2 में जगह बनाई, जबकि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने तीसरे और चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. अब चार टीमें खिताब की रेस में बची हैं, और आने वाले दिनों में होने वाले मुकाबले बेहद रोमांचक होने वाले हैं.
लीग स्टेज में ऐसा रहा इन टीमों का प्रदर्शन
लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स 19 अंकों और 0.372 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर रही. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 19 अंक हासिल किए, लेकिन 0.301 के नेट रन रेट के साथ वे दूसरे स्थान पर रहे. दोनों टीमों ने 14 में से 9 मैच जीते, 4 हारे और 1 मैच बेनतीजा रहा. तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस ने 18 अंकों और 0.254 के नेट रन रेट के साथ जगह बनाई, जबकि मुंबई इंडियंस 16 अंकों और 1.142 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर रही.
प्लेऑफ का शेड्यूल
- क्वालिफायर-1 (29 मई, मुल्लांपुर): पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में एक और मौका मिलेगा
- एलिमिनेटर (30 मई, मुल्लांपुर): मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस
तीसरे और चौथे स्थान की टीमें इस करो-या-मरो मुकाबले में भिड़ेंगी. हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में पहुंचेगी
- क्वालिफायर-2 (1 जून, अहमदाबाद): क्वालिफायर-1 की हारी हुई टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता
इस मैच की विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी
- फाइनल (3 जून, अहमदाबाद): क्वालिफायर-1 की विजेता बनाम क्वालिफायर-2 की विजेता
यह मुकाबला तय करेगा कि आईपीएल 2025 की ट्रॉफी कौन सी टीम अपने नाम करेगी.
मुंबई-गुजरात के लिए करो या मरो का मैच
30 मई को मुल्लांपुर में होने वाले एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी. मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट 1.142 रहा, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और गेंदबाजी की ताकत को दर्शाता है. दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने पूरे सीजन में स्थिरता दिखाई और 9 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई. यह मैच करो-या-मरो का होगा, और दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी. ये मैच हारने वाली टीम सीधा सीजन से बाहर हो जाएगी.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ipl-2025-playoffs-schedule-rcb-vs-pbks-qualifier-1-mi-vs-gt-eliminator-match-3312523.html