
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में मानो तबाही मचाई हुई है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हर मैच में अच्छी पारी खेली है और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला चला. सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 73 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 4 छक्के और 7 चौके लगाए, मतलब उन्होंने 52 रन तो बाउंड्री से ही बना डाले. सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 169.77 का रहा जो कि उनके कद के मुताबिक कम स्ट्राइक रेट है लेकिन इसके बावजूद उनकी ये पारी कमाल रही क्योंकि उन्होंने मुंबई को ऐसी पिच पर 180 के पार पहुंचाया जो कि बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल थी. सूर्या ने अपनी बेहतरीन पारी से पांच बड़े कारनामे कर दिखाए.
सूर्यकुमार यादव का पहला कमाल
सूर्यकुमार यादव ने लगातार 13वीं बार 25 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली जो अब वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी है. सूर्या ने टेंबा बावुमा की बराबरी की. उन्होंने 2019-20 में लगातार 13 बार 25 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी.
WHAT A KNOCK, SURYAKUMAR YADAV.
– 73* (43) with 7 fours and 4 sixes. Took MI to 180 with Naman Dhir’s 24* (8). A solid finish from Mumbai.
pic.twitter.com/4GcWnlDtB4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2025
2 साल में 10 कमाल
सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 से अबतक 10 बार टॉप स्कोर बनाया है. मुंबई इंडियंस के लिए कोई ये काम नहीं कर पाया है. उनके बाद दूसरे नंबर पर तिलक वर्मा है, जिन्होंने 7 बार ये काम किया है.
तीसरा विस्फोटक कमाल
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में अबतक 583 रन बनाए हैं. वो अपना बेस्ट स्कोर तोड़ने के करीब हैं. इस खिलाड़ी ने साल 2023 में 605 रन बनाए थे अब वो इसे ही पीछे छोड़ सकते हैं. सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जमकर तरसाया. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी दो ओवर में दिल्ली से मैच छीना. सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने मिलकर 2 ओवर में 48 रन ठोके. 19वें ओवर में 27 रन बने और 20वें ओवर में 21. इन 12 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौके लगे.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/suryakumar-yadav-records-73-runs-delhi-capitals-mumbai-indians-3302214.html