
लीड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त तो बना ही ली थी. अब उसने बर्मिंघम में भी जीत की तैयारी कर ली है. बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम में मोईन अली की एंट्री हो चुकी है. 68 टेस्ट में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले मोईन अली वैसे तो रिटायर हो चुके हैं. मगर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले वो इंग्लैंड के खेमें में नजर आए. इंग्लैंड की टीम में मोईन अली की इस अचानक एंट्री को देखकर हर कोई हैरान है. और, साथ में एक सवाल है कि उनकी भूमिका क्या है? रिपोर्ट के मुताबिक मोईन अली जिस रोल में फिट हुए हैं, उसमें वो इंग्लैंड की टीम को दो तरह से फायदा पहुंचाते दिखेंगे.
कोचिंग कंसल्टेंट के तौर पर जुड़े मोईन अली- रिपोर्ट
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्मिंघम टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम में मोईन अली की एंट्री खिलाड़ी नहीं बल्कि कोचिंग कंसल्टेंट के तौर पर हुई है. वो 30 जून को एजबेस्टन में प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंग्लैंड की टीम में नजर आए थे. अब आधिकारिक तौर पर उनका काम क्या होगा, उस बारे में तो कुछ भी साफ नहीं है. मगर स्पिनर के तौर पर उनके तजुर्बे को देखते हुए इंग्लैंड की टीम में उनके काम का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मोईन अली के जुड़ने से 2 फायदे
बतौर कोचिंग कंसल्टेंट स्पिन गेंदबाजी का अनुभव रखने वाले मोईन अली इंग्लैंड को दो तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं. पहले तो वो शोएब बशीर की स्पिन को दुरुस्त करने की कोशिश करेंगे, जो कि लीड्स में खेले पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे. शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 190 रन देकर सिर्फ 3 विकेट लिए थे.
इसके अलावा कोचिंग कंसल्टेंट के तौर पर मोईन अली इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रवींद्र जडेजा या फिर कुलदीप यादव की फिरकी से निपटने की तरकीब भी बता सकते हैं. मोईन अली ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड में 10 टेस्ट अपने करियर में खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.70 की औसत से 37 विकेट अपने नाम किए हैं.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/moeen-ali-joins-england-team-ahead-of-2nd-ind-vs-eng-test-in-birmingham-3368263.html