
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह इस समय विवादों में घिर गई हैं. उन्होंने सबके सामने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर विवादित कमेंट कर दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए शानदार हैट्रिक ली थी और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब इस खिलाड़ी पर विवादित बयान देने पर रितिका की हर जगह आलोचना हो रही है. रितिका ने एक टॉक शो के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर यजुवेंद्र चहल को कार्टून कह दिया था. इस दौरान रोहित शर्मा भी वहीं मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा.
इस टॉक शो के दौरान दिया बयान
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा ने एक नया टॉक शो ‘हू इज द बॉस?’ शुरू किया है. इसी के एक एपिसोड में उन्होंने टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह को बुलाया था. इस दौरान रोहित शर्मा ने अपनी लाइफ और क्रिकेट के बारे में खुलकर बातचीत की. इस शो के दौरान हरभजन सिंह और गीता ने कुछ खिलाड़ियों की तस्वीरें रोहित और रितिका को दिखाई और उन्हें एक शब्द में डिफाइन करने को बोला.
इस दौरान सबसे पहले युवराज सिंह की तस्वीर दिखाई गई. इस पर रोहित शर्मा ने ‘सुपर लेजी’ कहा. इसके बाद सूर्यकुमार यादव की फोटो उनके सामने आई, जिस पर रोहित ने ‘मैवरिक’ कहा. शिखर धवन की तस्वीर पर रोहित शर्मा ने ‘जट्टा’ कहा, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सबको चौंका दिया.
रितिका ने सबको चौंकाया
इस दौरान रोहित और रितिका के सामने यजुवेंद्र चहल की तस्वीर आई. इसको देखते हुए रोहित शर्मा हंसने लगे, लेकिन उन्होंने कुछ बोला नहीं, लेकिन रितिका ने बोला-‘कार्टून’, वो सच में बड़ा वाला कार्टून है. इसे सुनते ही हरभजन सिंह और गीता बसरा जोर-जोर से हंसने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma’s wife called Yuzvendra Chahal a cartoon. Is this the way she respects an indian player?
Imagine if Anushka Sharma calls an Indian player a cartoon like this? pic.twitter.com/z962NpiCqa
— Honest Cricket Lover (@Honest_Cric_fan) June 22, 2025
IPL 2025 में किया शानदार प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 14 मैचों की 13 पारियों में 16 विकेट हासिल किए. जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है. इसके अलावा चहल टीम इंडिया की ओर से 72 वनडे और 80 T20I मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 80 T20I मैचों में वो 96 विकेट चटका चुके हैं.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/rohit-sharma-wife-ritika-calls-yuzvendra-chahal-a-carton-who-is-boss-talk-show-3360669.html