Ads Area

ईशान किशन ने इंग्लैंड की सड़कों पर भोजपुरी गाने पर किया डांस, रिक्शे में मचाया धमाल- VIDEO

ईशान किशन ने इंग्लैंड की सड़कों पर भोजपुरी गाने पर किया डांस, रिक्शे में मचाया धमाल- VIDEO

भोजपुरी गानों की पहुंच सिर्फ भारत के अंदर तक ही सीमित नहीं रह गई है. अब धीरे-धीरे ये ग्लोबल होते जा रहे हैं. दुनिया के बाकी देशों में मौजूद हिंदुस्तानियों ने वहां भी इन गानों को पहुंचा दिया है. विदेशों में रहने वाले आम लोग तो अक्सर इन गानों की धुन पर थिरकते दिख जाते हैं. मगर अब भारतीय क्रिकेट के ‘बिहारी बाबू’ ईशान किशन भी देश से बाहर भोजपुरी धुन का मजा लेने से खुद को नहीं रोक पाए. इन दिनों में इंग्लैंड में खेल रहे ईशान का ऐसा ही एक मजेदार वीडियो अब वायरल हो रहा है.

टीम इंडिया की तरह ही स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन भी इन दिनों इंग्लैंड में ही हैं. मगर भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान यहां काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और नॉटिंघमशर काउंटी की ओर से दमदार डेब्यू भी कर चुके हैं. अब अगले मैच में वक्त है तो ऐसे में वो खाली वक्त इंग्लैंड में दोस्तों के साथ इंजॉय भी कर रहे हैं और अपनी मौज-मस्ती की ऐसी ही एक झलक भारतीय क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

भोजपुरी गाने पर ईशान का डांस

इस वीडियो में ईशान अपने एक दोस्त के साथ इंग्लैंड की सड़कों पर रिक्शा-राइड का मजा ले रहे हैं. रिक्शा में एक मशहूर भोजपुरी गाना भी बज रहा है और ईशान अपने दोस्त के साथ ये गाना गाने के साथ ही डांस भी कर रहे हैं. विदेश में भी ईशान किशन का ये देसी अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आया है और उनका ये वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर एक्स तक हर जगह काफी वायरल हो रहा है.

काउंटी में धमाकेदार डेब्यू

बात अगर ईशान के प्रदर्शन की करें तो स्टार खिलाड़ी ने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. नॉटिंघमशर के लिए अपने डेब्यू मैच में ही बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 98 गेंदों में 87 रन की विस्फोटक पारी खेली. वहीं विकेटकीपिंग में भी ईशान ने खासा प्रभावित किया. उन्होंने एक बेहतरीन स्टंपिंग की और साथ ही कुछ कैच भी लिए. ईशान ने सिर्फ 2 मैच के लिए काउंटी कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है और अब वो सिर्फ एक मैच और खेलना है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ishan-kishan-dances-on-bhojpuri-song-and-enjoys-rickshaw-ride-in-england-3363799.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad