Ads Area

इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों ने अचानक छोड़ा मैदान, बेन स्टोक्स समेत आधी टीम क्यों चली गई बाहर?

इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों ने अचानक छोड़ा मैदान, बेन स्टोक्स समेत आधी टीम क्यों चली गई बाहर?

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच का दूसरा दिन काफी खास रहा. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने जहां यादगार दोहरा शतक लगाया और पहली पारी में भारत को 587 रन तक ले गए. वहीं इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को अपनी ही जमीन पर बुरे हालात का सामना करना पड़ा. मगर इनके अलावा भी कुछ इंटरेस्टिंग चीजें दूसरे दिन देखने को मिली, जिसमें बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा की तकरार ने भी सुर्खियां बटोरीं. वहीं मैच के पहले ही सेशन में कुछ ऐसा भी हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया. ये था बेन स्टोक्स समेत इंग्लैंड की लगभग आधी टीम का अचानक मैदान छोड़कर पवेलियन लौटना. मगर ऐसा कब और क्यों हुआ? चलिए बताते हैं.

एजबेस्टन में 2 जुलाई से शुरू हुए टेस्ट सीरीज के इस दूसरे मैच का गुरुवार को दूसरा दिन था. टीम इंडिया ने दिन की शुरुआत 5 विकेट पर 310 रन के स्कोर के साथ की. कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा पारी को आगे बढ़ाते रहे और इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसाते रहे. इंग्लिश कप्तान स्टोक्स और उनके गेंदबाजों की हर योजना नाकाम साबित होती रही. फिर जैसे ही भारतीय पारी का 98वां ओवर और दिन का 13वां ओवर खत्म हुआ, अचानक खेल को रोक दिया गया.

क्यों अचानक बाहर गए 5 खिलाड़ी?

यही वो वक्त था जब बेन स्टोक्स समेत इंग्लैंड की टीम के 5 खिलाड़ी अचानक ड्रेसिंग रूम की ओर दौड़ने लगे. टीवी स्क्रीन पर दिखा कि स्टोक्स के पीछे-पीछे बेन डकेट और हैरी ब्रूक भी पहुंच गए. वहीं उनके अलावा दो अन्य खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ते हुए दिखे. अब ऐसा क्या हुआ कि स्टोक्स और उनके साथियों को अचानक मैच के बीच से जाना पड़ा? तो इसकी वजह थी ड्रिंक्स ब्रेक.

ये सब हुआ पहले घंटे के खेल के बाद, जब अंपायर्स ने 5 मिनट के ड्रिंक ब्रेक का ऐलान किया, जैसा कि हर एक घंटे के खेल के बाद होता है. जाहिर तौर स्टोक्स और उनके साथियों को ड्रेसिंग रूम के वॉशरूम का इस्तेमाल करने की जरूरत रही होगी और ऐसे में ड्रिंक्स ब्रेक से बेहतर वक्त कोई नहीं हो सकता था. हालांकि, किसी भी खिलाड़ी की तबीयत खराब नहीं थी और सभी खिलाड़ी तुरंत ही मैदान पर फील्डिंग के लिए लौट आए.

ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल

जहां तक दूसरे दिन के खेल का सवाल है तो पूरा दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बैकफुट पर रखा. कप्तान गिल के 269 रन की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए. गिल का ये पहला ही टेस्ट दोहरा शतक है और उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ 25 रन तक ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. आकाश दीप ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट झटके थे, जबकि मोहम्मद सिराज को भी 1 विकेट मिला था. इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक टीम को 77 रन तक पहुंचा दिया.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ben-stokes-harry-brook-england-players-run-to-dressing-room-edgabston-test-ind-vs-eng-3373462.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad