शतकों की बारिश के बाद शुभमन गिल ने कप्तानी में जीत का खाता भी खोल दिया. टीम इंडिया के नए कप्तान बनाए गए शुभमन गिल ने ये जीत भी उस मैदान पर हासिल की, जहां टीम इंडिया को इससे पहले सफलता नहीं मिली थी. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन के मैदान में मेजबान इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. मगर भारतीय कप्तान ने इस ऐतिहासिक टेस्ट से पहले एक ऐसा गेम खेला था, जिसका असर मैच के बाद भी उन्हें महसूस होता रहा और इसका खुलासा उन्होंने टीम की जीत के बाद किया.
इस सीरीज के साथ ही पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाल रहे गिल ने पहले मैच से ही अपने बल्ले से जलवा दिखाया है. पहले टेस्ट में शतक के बाद स्टार बल्लेबाज ने इस टेस्ट में भी 269 और 161 रन की पारियां खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने. गिल की ये पारियां सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट के इतिहास में भी हमेशा के लिए दर्ज हो गईं. अपनी इन पारियों के दम पर उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड कायम कर दिए, जिसकी कल्पना ही इससे पहले की जाती थी.
कौन सा गेम खेलकर गिल को मिले घाव?
मगर इस मुकाबले के शुरू होने से पहले शुभमन गिल ने एक ऐसा गेम भी खेला था, जिसके निशान टेस्ट मैच खत्म होने के बाद भी रहे. टीम इंडिया की जीत के कप्तान गिल ने ये खुलासा किया अपने ही सीनियर और टीम के पुराने साथी चेतेश्वर पुजारा के सामने. ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स की ओर इस इंटरव्यू कर रहे पुजारा ने जब गिल से पूछा कि खाली वक्त में वो और टीम के बाकी खिलाड़ी क्या करते हैं तो गिल ने बताया कि वो टीम के साथ ‘पेंट बॉल’ गेम खेलने गए. गिल ने बताया, “मैच से पहले टीम बॉन्डिंग सेशन में हम पेंट बॉल खेलने गए थे और मैं पहली बार ही ये गेम खेल रहा था. मुझे पता नहीं था कि बॉल इतने तेज लगती है. अभी भी 2-3 निशान हैं मेरे शरीर पर, दर्द हो रहा है.”
लॉर्ड्स में दोहराएंगे यही फॉर्म?
जैसे ही गिल ने ये कहा, पुजारा अपनी हंसी नहीं रोक पाए. गिल भी अपने सीनियर के सामने ये राज खोलते हुए हंसते रहे. मगर इस हंसी के अलावा दोनों के चेहरों पर एक अलग मुस्कान और खुशी भी थी, जो टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत की वजह से थी. जाहिर तौर पर गिल के शरीर पर वो निशान ज्यादा गहरे और दर्द भरे नहीं रहे होंगे और इसलिए वो एजबेस्टन में लाजवाब बल्लेबाजी कर सके. अब भारतीय कप्तान की कोशिश इसी प्रदर्शन को 10 जुलाई से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भी दोहराने की होगी.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/shubman-gill-reveal-bruises-on-body-due-to-pain-ball-hits-edgbaston-test-team-india-win-3377249.html