
आईपीएल 2025 में 650 रन और फिर इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में 754 रन. पिछले करीब 4 महीनों में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और अब नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने खूब रन बरसाए, वो भी दो अलग-अलग फॉर्मेट में. ऐसे में एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले गिल को चुने जाने या न चुने जाने को लेकर अलग-अलग दलीलें दी जा रही हैं. मगर क्या उन्हें चुना जाएगा? अगर चुना जाएगा तो उनके लिए प्लेइंग-11 में जगह कौन खाली करेगा? या फिर कहीं टीम में होकर भी गिल को प्लेइंग-11 से बाहर तो नहीं बैठना पड़ेगा?
मौजूदा टीम इंडिया के सबसे बड़े स्टार साबित हो रहे शुभमन गिल अगर किसी स्क्वॉड में हैं और उन्हें प्लेइंग-11 में न चुना जाएं, ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता. मगर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का तो कम से कम यही मानना है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में अगर गिल को चुना जाता है तो भी वो प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाएंगे. कैफ की नजर में जो टीम टी20 फॉर्मेट में लगातार खेल रही है और जो बैटिंग ऑर्डर चला आ रहा है, उसे ही बरकरार रखना चाहिए.
ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11?
कैफ का मानना है कि गिल स्क्वॉड में रह सकते हैं लेकिन प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो सकते. कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एशिया कप के स्क्वॉड को लेकर अपनी राय रखी. कैफ ने प्लेइंग-11 पर बात करते हुए कहा, “अगर प्लेइंग-11 की बात करें तो अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे. तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा आएंगे और चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलेंगे. अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर आएंगे और उप-कप्तान भी होंगे और फिर छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या खेलेंगे.”
Whats your Asia Cup playing 11?
Tell us in the comments! pic.twitter.com/tQXc1TUvC8— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 16, 2025
गिल सिर्फ बैकअप ओपनर
इनके अलावा कैफ ने अपनी प्लेइंग-11 में शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया. यानि उन्होंने न तो गिल को जगह दी और न ही रिंकू सिंह या वरुण चक्रवर्ती को चुना. हालांकि कैफ ने ये भी कहा कि शुभमन गिल बतौर बैकअप ओपनर ही वो इसका हिस्सा बन सकते हैं. उन्होंने 15 के स्क्वॉड में बचे हुए 4 खिलाड़ियों में गिल के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया. अब कैफ की चुनी हुई प्लेइंग-11 या स्क्वॉड ही एशिया कप जाता है या नहीं, इसका फैसला 19 अगस्त को होगा, जब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भारतीय टीम का ऐलान करेंगे.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/asia-cup-2025-team-india-squad-mohammed-kaif-picks-indian-playing-11-no-shubman-gill-3440233.html