
अर्जुन तेंदुलकर का नाम तो आप सुन ही चुके हैं. जी हां, वही जो सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं और जिनकी अभी हाल ही में सानिया चंडोक के साथ सगाई हुई है. लेकिन, हम यहां उस अर्जुन तेंदुलकर की नहीं बल्कि पी. अर्जुन तेंदुलकर (Pitta Arjun Tendulkar) की बात कर रहे हैं. नाम भले ही एक समान हो. लेकिन, ये दोनों खिलाड़ी अलग-अलग हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं वो पी. अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों आंध्र प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. वो सचिन के बेटे अर्जुन की तरह ऑलराउंडर नहीं बल्कि एक ओपनर हैं. हां खिलाड़ी दोनों बाएं हाथ के ही है. 19 अगस्त को APL 2025 में खेले मुकाबले में पी. अर्जुन तेंदुलकर ने ओपनिंग करते हुए बल्ले से जोरदार धमाका किया है.
अर्जुन तेंदुलकर ने दिलाई जोरदार शुरुआत
आध्र प्रीमियर लीग में 19 अगस्त को काकिंदा किंग्स और भीमावरम बुल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पिता अर्जुन तेंदुलकर काकिंदा किंग्स का हिस्सा थे. भीमावरम बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए. अब जब 215 रन के लक्ष्य का पीछा करने काकिंदा किंग्स की टीम उतरी तो उसे धमाकेदार शुरुआत की जरूरत थी, जो कि उसे पिता अर्जुन तेंदुलकर ने बखूबी दिलाई.
50 प्रतिशत गेंदें बाउंड्री के बाहर मारी
20 साल के पिता अर्जुन तेंदुलकर ने बतौर ओपनर तूफानी बैटिंग की ऐसी नुमाइश की कि छक्के-चौके में कोई फर्क ही नहीं किया. मतलब उन्होंने जितने छक्के मारे, उतने ही चौके. उन्होंने अपनी इनिंग में 50 प्रतिशत गेंदें बाउंड्री के बाहर मारी और 258 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन ठोके. तेदुलकर सरनेम वाले काकिंदा किंग्स के सलामी बल्लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ इनिंग में सिर्फ 12 गेंदों का सामना किया और उस पर 3 छक्के, 3 चौके जमाते हुए 31 रन ठोक दिए.
20 साल के अर्जुन को मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने किया आउट
पिता अर्जुन तेंदुलकर की विस्फोटक बल्लेबाजी का आलम ऐसा रहा कि उनका विकेट गिरने से पहले काकिंदा किंग्स के स्कोर बोर्ड पर 32 रन लगे, जिसमें से 31 रन अकेले उनके रहे. पिता अर्जुन तेंदुलकर अपनी इनिंग की 13वीं गेंद पर आउट हो गए. उन्हें IPL में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले गेंदबाज सत्यनारायण राजू ने आउट किया. 26 साल के इस मिडियम पेसर ने इसी साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था और 2 मैचों में 1 विकेट लिए थे.
बहरहाल, पिता अर्जुन तेंदुलकर की दिलाई तूफानी शुरुआत के बावजूद उनकी टीम काकिंदा किंग्स, जीत की दहलीज नहीं लांघ सकी. भीमावरम बुल्स ने उसे 27 रन से हरा दिया.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/pitta-arjun-tendulkar-batting-as-an-opener-in-andhra-premier-league-2025-with-strike-rate-of-258-3444964.html