Ads Area

5 गेंदों वाला सुपर ओवर! UP T20 League 2025 में पहली बार हुआ ऐसा, मैच टाई होने के बाद ऐसे जीती रवि किशन की टीम

5 गेंदों वाला सुपर ओवर! UP T20 League 2025 में पहली बार हुआ ऐसा, मैच टाई होने के बाद ऐसे जीती रवि किशन की टीम

नेता-अभिनेता रवि किशन की टीम गौर गोरखपुर लायंस ने UP T20 League 2025 अपनी 5वीं जीत दर्ज कर ली है. 31 अगस्त को खेले मुकाबले में ये जीत उसने लीग की सबसे फिसड्डी टीम कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ दर्ज की. इस मैच का फैसला 5 गेंदों वाले सुपर ओवर से हुआ. अब आप कहेंगे कि सुपर ओवर में भी तो दोनों टीमों की ओर से मिलाकर 12 गेंदें फेंकी जाती है, फिर ये सुपर ओवर 5 गेंदों का कैसे हुआ? तो उसके बारे में हम बताएं, उससे पहले जरा गौर गोरखपुर लायंस और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेले मुकाबले का हाल जान लीजिए.

टाई होने के बाद सुपर ओवर में पहुंचा मैच

गौर गोरखपुर लायंस और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला ये मुकाबला टाई हो गया था. बारिश के चलते दोनों टीमों के बी मैच 15-15 ओवर का हुआ था. गौर गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए थे. जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स ने भी 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाए. अब जब दोनों टीमों के एक बराबर स्कोर हुए तो नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला गया.

UP T20 लीग 2025 का पहला सुपर ओवर, वो भी 5 गेंदों वाला

सुपर ओवर में कानपुर सुपरस्टार्ट ने पहले बैटिंग की. उसके कप्तान समीर रिज्वी ने मैच में तेज तर्रार 75 रन बनाए थे. ऐसे में सुपर ओवर में भी उनसे बरसने की उम्मीद थी. मगर ऐसा हो उससे पहले ही उनके पांव सुपर ओवर डाल रहे गौर गोरखपुर लायंस के गेंदबाज अब्दुल रहमान ने उखाड़ दिए. उन्होंने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर समीर रिज्वी को LBW किया. रिज्वी के बाद आए अभिषेक पांडे ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक आदर्श सिंह को दी. मगर सुपर ओवर में अब्दुल रहमान की तीसरी ही गेंद पर वो भी समीर रिज्वी की तरह बिना खाता खोले आट हो गए. इस तरह सिर्फ 3 गेंदों में कानपुर सुपरस्टार्स की सुपरओवर वाली पारी का अंत हो गया.

अब गौर गोरखपुर लायंस के सामने लक्ष्य ना सिर्फ क्लियर था बल्कि बड़ा आसान भी था. अक्क्षदीप नाथ और प्रिंस यादव उसके लिए ओपन करने उतरे और इन दोनों ने मिलकर कानपुर सुपरस्टार्स के गेंदबाज विनीत पवार के खिलाफ 2 रन का लक्ष्य सुपर ओवर की 2 गेंदों में चेज कर लिया.

अब अगर सुपर ओवर में दोनों टीमों को मिलाकर कुल गेंदें देखें तो वो सिर्फ 5 ही होती हैं. सिर्फ 5 गेंदों वाला सुपर ओवर का रोमांच ही गौर गोरखपुर लायंस और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेले मुकाबले में देखने को नहीं मिला, ये यूपी T20 लीग 2025 का पहला सुपर ओवर भी रहा.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/up-t20-league-2025-super-over-finishes-in-5-balls-after-gaur-gorakhapur-lions-vs-kanpur-superstars-match-tied-3462569.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad