Ads Area

6 छक्के-6 चौके जड़कर खेली तूफानी पारी, फिर भी नहीं मिली जीत, करीब आकर हारी ये टीम

6 छक्के-6 चौके जड़कर खेली तूफानी पारी, फिर भी नहीं मिली जीत, करीब आकर हारी ये टीम

मैच में 6 छक्के-6 चौके जड़ने और 172 रन की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने के बावजूद इंग्लैंड का बल्लेबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाया. ये खिलाड़ी अंत तक नाबाद रहा, लेकिन उसकी टीम जीत से 8 रन दूर रह गई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले इस बल्लेबाज की टीम अभी तक द हंड्रेड लीग में अपनी जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है और पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है. इस मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन की टीम ने शानदार जीत दर्ज की. उनकी इस लीग में पहली जीत है.

जॉनी बेयरस्टो की पारी हुई बेकार

द हंड्रेड (मेंस) लीग का छठा मुकाबला लंदन स्पिरिट और वेल्श फायर के बीच खेला गया. इस मैच में 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेल्श फायर की टीम को रोमांचक मुकाबले में 8 रन हार झेलनी पड़ी. वेल्श फायर के ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे. उन्होंने इस दौरान 50 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 86 रनों की पारी खेली. इसके बावजूद उनकी टीम 100 गेंद में 6 विकेट से 155 रन ही बना सकी.

वेल्श फायर की इस लीग में लगातार दूसरी हार है. वो अभी तक अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाया है. पिछले मैच में उसे नार्दन सुपरचार्जर्स ने 8 विकेट से करारी मात दी थी. उस मैच में भी बेयरस्टो ने 23 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी. द हंड्रेड के छठे मुकाबले में लंदन स्पिरिट के ओपनर डेविड वार्नर ने तूफानी फिफ्टी ठोक टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

डेविड वार्नर ने ठोकी फिफ्टी

द हंड्रेड लीग के छठे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्पिरिट ने 100 गेंद में 5 विकेट पर 163 रन बनाए. कप्तान केन विलियम्सन इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 14 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वार्नर ने तूफानी फिफ्टी ठोककर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 45 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 14 गेंदों में तेज 26 रन बनाए. वेल्श फायर की ओर से जोश हल ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए. जवाब में वेल्श फायर की टीम को 8 रनों से हार झेलनी पड़ी.

बेयरस्टो और क्रिस ग्रीन टीम को जीत नहीं दिला पाए

164 रनों का पीछा करने उतरी वेल्श फायर की टीम 100 गेंद में 6 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. जॉनी बेयरस्टो के अलावा क्रिस ग्रीन ने 21 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाए. लंदन स्पिरिट की ओर से डैनियल वॉरॉल ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/the-hundred-mens-jonny-bairstow-unbeaten-half-century-london-spirit-beat-welsh-fire-by-8-runs-3429919.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad