Ads Area

कौन हैं अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली पत्नी, जानें कितनी हैं अमीर?

कौन हैं अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली पत्नी, जानें कितनी हैं अमीर?

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अचानक सगाई करके सबको हैरान कर दिया है. एक निजी समारोह में उन्होंने मुंबई के कारोबारी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से संगाई कर ली. हालांकि इस समारोह की तस्वीरें अभी तक सामने नहीं आई हैं. इसके अलावा दोनों परिवार ने भी अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान भी नहीं दिया है. अर्जुन की होने वाली पत्नी सानिया मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी परिवारों में से एक घई परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इस फैमिली का हॉस्पिटैलिटी और फूड सेक्टर के क्षेत्र में बड़ा नाम है. इसके अलावा सानिया भी एक सफल कारोबारी हैं.

क्या करती हैं सानिया चंडोक?

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के कारोबारी रवि घई की पोती और गौरव घई की बेटी सानिया चंडोक अर्जुन तेंदुलकर की बचपन की दोस्त हैं. सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट किया है. उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. ग्रेजुएशन करने के बाद उनको भारत में बढ़ते पालतू जानवरों के बिजनेस में अवसर दिखाई दिया, ऐसे में उन्होंने मिस्टर पॉज की स्थापना की.

सानिया मुंबई में एक प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर मिस्टर पॉज की फाउंडर हैं. सानिया मुंबई के मशहूर कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनका परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (आईसक्रीम ब्रांड) के मालिक है. कम कैलोरी वाला आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी ब्रांड उन्हीं का है. इसके अलावा उन्होंने हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बड़ा निवेश किया है. इनकी संपत्ति अरबों में है.

सोशल मीडिया पर हैं लोकप्रिय

इसके अलावा सानिया अपनी स्टाइलिश पर्सनैलिटी, फैशन सेंस और हाई-एंड ब्रांड्स को लेकर लगाव के लिए सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उनकी लाइफ में ट्रैवल, डिजाइनर आउटफिट्स और एक्सक्लूसिव पार्टियों का खासा असर देखने को मिलता है. उनको जब भी समय मिलता है वो घूमने के लिए निकल जाती हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया चंडोक और अर्जुन तेंदुलकर दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं. दोनों परिवारों में काफी पुराना संबंध है. अब ये संबंध रिश्तेदारी में बदलने जा रहा है. इन दोनों की शादी कब होगी, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. सानिया सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों का इलाज करते हुए अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/sachin-tendulkar-son-engagement-who-is-arjun-tendulkar-fiancee-saaniya-chandok-how-rich-is-she-3436021.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad