
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ हुए अपने विवाद पर सफाई दी है. मांजरेकर ने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान जडेजा को ‘बिट्स एंड पीसेस’ क्रिकेटर बताया था. जिस पर रवींद्र जडेजा ने नाराजगी जताते हुए उन पर खूब निशाना साधा था. इसी साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले मोहम्मद शमी के फिटनेस पर सवाल उठाए थे, जिस पर शमी ने उनको करारा जवाब दिया था. अब मांजरेकर ने इन दोनों पर विवादों पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि जडेजा ने मुझे गलत समझा.
संजय मांजरेकर ने क्या कहा?
एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि उन्हें काफी हद तक गलत समझा गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि रवींद्र जडेजा ने ‘बिट्स एंड पीसेस’ शब्द का गलत मतलब निकाला, जबकि मोहम्मद शमी की प्रतिक्रिया उन्हें समझ में नहीं आई.
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि रवींद्र जडेजा को ज्यादा गलतफहमी हुई थी, उन्होंने इस शब्द को गलत समझा है और शमी को इसका कोई अंदाजा नहीं है. किसी ने मुझे बताया कि उन्होंने प्रतिक्रिया दी, लेकिन मुझे नहीं पता कि प्रतिक्रिया क्या थी? और जैसा कि मैंने कहा, मैं इसे इसी तरह सरल रखता हूं… हां, पहले, सच कहूं तो, मैं इससे प्रभावित होता था और अपनी बात रखने की कोशिश करता था और बस चीजों को बेहतर बनाने की कोशिश करता था, लेकिन ये एक सुनामी की तरह है, जो आती है और इसे रोकने का कोई तरीका नहीं है”.
रवींद्र जडेजा से क्यों हुआ था विवाद?
साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान संजय मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा बिट्स एंड पीस क्रिकेटर (एक-आध मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाला क्रिकेटर) कह दिया था, जिसके बाद खूब बवाल हुआ था. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर मांजरेकर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि फिर भी मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं. उन लोगों का सम्मान करना सीखें, जिन्होंने कुछ हासिल किया है. मैं आपकी बकवास बहुत सुन चुका हूं.
मोहम्मद शमी पर मांजरेकर ने क्या कहा था?
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मोहम्मद शमी के चोट पर मांजेरकर ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि टीमों की दिलचस्पी शमी को लेकर जरूर होगी, लेकिन उनके चोट के इतिहास को देखते हुए उनको कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. क्योंकि वो इस समय अपने चोट से जूझ रहे हैं.
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 10 करोड़ रुपये में खरीदे गए शमी ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में मांजरेकर पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि बाबा की जय हो. थोड़ा सा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो, काम आएगा संजय जी? किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिले.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/sanjay-manjrekar-clarified-controversy-with-ravindra-jadeja-and-mohammed-shami-3460194.html