
कई दिनों की बहस, चर्चा और अटकलों पर अब विराम लगने वाला है. एशिया कप 2025 के लिए संयुक्त अरब अमीरात में भारत की ओर से कौन से 15 खिलाड़ी दावेदारी पेश करेंगे, इसका फैसला मंगलवार 19 अगस्त यानि आज होने जा रहा है. मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के दफ्तर में मंगलवार दोपहर को इसका ऐलान हो जाएगा, जहां मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान करेंगे. ज्यादातर नामों को लेकर स्थिति साफ है लेकिन 3-4 नाम ऐसे हैं, जिनके चुने या न चुने जाने पर सबसे ज्यादा चर्चा होगी.
मुंबई में अगरकर सुनाएंगे अपना फैसला
9 सितंबर से UAE में एशिया कप का आगाज होगा, जो इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. ऐसे में टीम इंडिया का सेलेक्शन इस बार थोड़ा पेचीदा हो गया है. पिछले एक साल से टी20 फॉर्मेट में एक अलग ही टीम खेल रही है, जिसका वनडे या टेस्ट से कोई खास लेना-देना नहीं रहा है. ऐसे में वनडे और खास तौर पर टेस्ट टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका चयन सारी बहस का केंद्र रहा है क्योंकि वो इस फॉर्मेट में भी खेल चुके हैं लेकिन टीम की जरूरत के हिसाब से पिछले एक साल से इस फॉर्मेट से दूर थे.
इसी पेचीदगी को दूर करने के लिए मंगवार को BCCI हेडक्वार्टर में अगरकर समेत पूरी सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी, जिसमें टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी हिस्सा लेंगे. कोच गौतम गंभीर इसमें शामिल होंगे या नहीं, ये फिलहाल साफ नहीं है. इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे (1:30pm) अगरकर और सूर्यकुमार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान करेंगे और फिर सवाल-जवाब का सिलसिला होगा. जाहिर तौर पर इसमें सबसे ज्यादा सवाल उन 3-4 खिलाड़ियों को लेकर होंगे, जिन्हें चुना जाने पर भी चर्चा होगी और अनदेखी होने पर भी बहस छिड़ेगी.
गिल या जायसवाल में किसे मिलेगा मौका?
इसमें दो सबसे अहम नाम हैं टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल. दोनों ने ही टी20 फॉर्मेट में इंटरनेशनल से लेकर IPL तक अपना दम दिखाया है. मगर पिछले एक साल से ये दोनों ही टेस्ट टीम में अहम भूमिका निभा रहे थे और इसके चलते टी20 टीम से दूर थे. मगर दोनों ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में अच्छी फॉर्म दिखाई थी और उससे पहले IPL 2025 में भी रन का अंबार लगाया था. मगर फिलहाल अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी से छेड़छाड़ की संभावना नहीं दिख रही. ऐसे में सवाल ये है कि बैकअप ओपनर या तीसरे नंबर के लिए इन दोनों में से किसे चुना जाता है.
इन 2 खिलाड़ियों की किस्मत का भी फैसला
इन दोनों के अलावा मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह को किस्मत का साथ मिलेगा या नहीं, इस पर भी नजरें रहेंगी. पिछले साल टीम इंडिया से बाहर होने के बाद से ही अय्यर ने घरेलू क्रिकेट से लेकर IPL तक में अपनी कप्तानी और विस्फोटक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. साथ ही टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में बड़ी भूमिका निभाई. मगर मिडिल ऑर्डर में क्या उनके लिए जगह बन पाएगी, ये देखने लायक होगा. वहीं फिनिशर की भूमिका में रिंकू सिंह ने जैसी लहर बनाई थी, वो फिलहाल धीमी पड़ती दिख रही है और पिछले एक साल में टीम इंडिया के अलावा IPL में भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और जब मिले भी तो प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव दिखा. ऐसे में इन खिलाड़ियों पर अगरकर क्या फैसला लेते हैं, ये देखने लायक होगा.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/team-india-announcement-ajit-agarkar-press-conference-asia-cup-2025-shubman-gill-jaiswal-3443270.html