
वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025. तीन साल में लगातार 3 टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा और वो हर बार पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी. इन 3 नाकामियों के बीच पाकिस्तानी टीम ने कई कप्तान और खिलाड़ी बदले लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है और अब वो एसिया कप 2025 में भी पहले राउंड से ही बाहर होने की कगार पर है. टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद सलमान अली आगा की टीम 17 सितंबर को ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है.
UAE की भी जीत, पाकिस्तान की बराबरी पर
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच में हाथ न मिलाने के विवाद ने तो सारी सुर्खियां बटोरी लेकिन उसके चक्कर में पाकिस्तान की करारी हार का सच दब गया. मगर टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इतनी बुरी तरह हारने के कारण पाकिस्तान पर अब ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है और ये काम कर सकती है संयुक्त अरब अमीरात यानि UAE की टीम, जिसने पाकिस्तान के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.
असल में रविवार 14 सितंबर को भारत के हाथों पाकिस्तान की हार के अगले ही दिन UAE की टीम मैदान पर थी. अपने पहले ही मैच में UAE को भी टीम इंडिया ने ही बुरी तरह रौंद दिया था. मगर 15 सितंबर को ग्रुप के अपने दूसरे मैच में UAE ने ओमान के खिलाफ 42 रन से जीत दर्ज कर ली. इस जीत ने जहां सुपर-4 में टीम इंडिया की जगह पक्की कर दी, वहीं इस ग्रुप की स्थिति को भी रोमांचक बना दिया.
17 सितंबर को होगी पाकिस्तान की छुट्टी?
असल में इस मैच के बाद ग्रुप में टीम इंडिया के सबसे ज्यादा 4 पॉइंट्स हो गए, जबकि पाकिस्तान और UAE के खाते में 2-2 पॉइंट्स हो गए. अब मजेदार बात ये है कि इन दोनों ही टीम ने 2-2 मैच खेल लिए हैं और सिर्फ 1-1 जीत ही उन्हें मिली है. स्थिति इसलिए भी रोचक है क्योंकि दोनों का ही ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच एक-दूसरे से ही होगा. बुधवार 17 सितंबर को ग्रुप ए में पाकिस्तान और UAE का मुकाबला होगा और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सुपर-4 में जाएगी, जबकि हारने वाली टीम का पत्ता कट जाएगा.
छोटी टीम से हार रही पाकिस्तान
पिछले 2-3 साल में जिस तरह से पाकिस्तान को छोटी टीमों से भी हार का सामना करना पड़ा है, उसे देखते हुए इस मुकाबले में भी उसे सीधे तौर पर जीत का दावेदार नहीं माना जा सकता. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था. फिर 2023 वर्ल्ड कप में उसे अफगानिस्तान ने धूल चटाई थी. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तो उसे सबसे शर्मनाक दिन देखना पड़ा था, जब USA ने उसे सुपर ओवर में हरा दिया था. इस साल भी पाकिस्तान को आयरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हाथों टी20 फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में पाकिस्तान अगर UAE से भी हारता है तो हैरानी नहीं होगी.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/asia-cup-2025-pakistan-vs-uae-knockout-match-winning-team-qualify-for-super-4-round-3483569.html