
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास का ऐलान किया है, लेकिन उनका क्रिकेट के लिए जुनून अभी खत्म नहीं हुआ है. 38 साल की उम्र में अश्विन अब वैश्विक टी20 लीग में अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं. हाल ही में खबरें सामने आईं थीं कि UAE में होने वाली ILT20 लीग के अगले सीजन में अश्विन ने खेलने की इच्छा जताई है और इसलिए ऑक्शन में अपना नाम लिखवाने पर विचार कर रहे हैं. इसी बीच एक और खुलासा हुआ है.
आर अश्विन के पास बड़ा ऑफर
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में हिस्सा लेने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ चर्चा कर रहे हैं. यह उनके लिए एक बड़ा कदम होगा. अगर ऐसा होता है तो वह बीबीएल में भाग लेने वाले पहले बड़े भारतीय क्रिकेटर हो सकते हैं. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, सक्रिय भारतीय खिलाड़ी विदेशी टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकते, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अश्विन के पास अब यह मौका है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग इस समय अश्विन के साथ इस संभावना पर चर्चा कर रहे हैं. ग्रीनबर्ग ने अश्विन को फोन करने की पुष्टि की है और बताया कि एक संभावित सौदे पर काम चल रहा है, साथ ही उन्होंने इस सौदे के साकार होने पर अपनी खुशी भी जाहिर की. उन्हें पूरा विश्वास है कि ऐसा होगा भी. ग्रीनबर्ग ने क्रिकबज से कहा , ‘अश्विन जैसी योग्यता वाले किसी खिलाड़ी का बीबीएल के लिए यहां आना कई स्तरों पर शानदार होगा. वह एक चैंपियन क्रिकेटर हैं जो बिग बैश और हमारे क्रिकेट समर में बहुत कुछ लेकर आएंगे.’
इस टीम का बन सकते हैं हिस्सा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग और आर अश्विन इस सौदे को कैसे अंजाम देते हैं, ये देखने वाली बात होगी. वहीं, कुछ सूत्रों का मानना है कि अगर वह इस लीग का हिस्सा बनते हैं तो मेलबर्न जा सकते हैं. हालांकि, ग्रीनबर्ग का अगला कदम क्लबों और बाकी हितधारकों के साथ बातचीत करके एक प्रस्ताव तैयार करना है जिसे वह अश्विन के पास ले जा सकें.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/r-ashwin-could-potentially-be-a-part-of-the-upcoming-big-bash-league-edition-3465321.html