Ads Area

Pakistan New ODI Captain: मोहम्मद रिजवान का क्या कसूर? PCB ने छीनी कप्तानी, शाहीन अफरीदी को सौंपी वनडे में पाकिस्तान की कमान

Pakistan New ODI Captain: मोहम्मद रिजवान का क्या कसूर? PCB ने छीनी कप्तानी, शाहीन अफरीदी को सौंपी वनडे में पाकिस्तान की कमान

Shaheen Afridi replaces Mohammad Rizwan as Pakistan ODI Captain: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से बदलाव देखने को मिला है. फिर से वहां तख्तापलट हुआ है. फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बदला है. फिर से शाहीन शाह अफरीदी व्हाइट बॉल में कप्तानी करते दिखेंगे. इस्लामाबाद में सेलेक्शन कमिटी और व्हाइट बॉल टीम के कोच माइक हेसन की हुई बैठक के बाद PCB ने बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है. और, ये ऐलान किया शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान होंगे. पाकिस्तान की वनडे कप्तानी में हुए इस बदलाव की वजह हालांकि अभी सामने नहीं आई है.

PCB ने रिजवान को कप्तानी से हटाया

अब सवाल है कि रिजवान को कप्तानी से क्यों हटाया गया? इस मामले में खुद मोहम्मद रिजवान की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है. ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक रिजवान को हटाने वाली बैठक में व्हाइट बॉल कोच माइक हेसन मौजूद जरूर थे. मगर ऐसा पूरी तरह से उनके कहने पर भी नहीं हुआ. बल्कि इस फैसले को PCB के आलाधिकारियों का समर्थन प्राप्त था.

दूसरी बार व्हाइट बॉल कप्तान बने शाहीन

शाहीन अफरीदी का बतौर व्हाइट बॉल कप्तान ये दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले वो पाकिस्तान की T20 टीम की कमान संभाल चुके हैं. हालांकि, T20 कप्तान के तौर पर उनका समय पाकिस्तान क्रिकेट में अच्छा नहीं गुजरा था. उनकी कप्तानी में टीम को न्यूजीलैंड में 5 मैचों की T20 सीरीज 1-4 से गंवानी पड़ी थी. ऐसे में वनडे कप्तानी में वो कितने सफल रहेंगे, कहना मुश्किल है.

रिजवान की कप्तानी का ग्राफ तो देखो

मोहम्मद रिजवान का कार्यकाल बतौर वनडे कप्तान देखें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 20 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 9 जीते और 11 हारे. अपनी कप्तानी में उन्होंने बल्ले से 41.67 की औसत से 625 रन भी बनाए. पाकिस्तान ने उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में सीरीज भी जीती.

आंकड़ों से साफ है कि रिजवान की वनडे कप्तानी में पाकिस्तान ने काफी कुछ हासिल किया है. ऐसे में उन्हें बेवजह हटाकर PCB ने फिर से जाहिर कर दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी स्थिर नहीं है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/shaheen-shah-afridi-replaces-mohammad-rizwan-as-pakistan-new-odi-captain-pcb-takes-decision-3535981.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad