Ads Area

मुल्तान सुल्तांस के मालिक का माफी मांगने से इनकार, लीगल नोटिस भी फाड़ा, PCB ने दी थी PSL से बर्खास्त करने की धमकी

मुल्तान सुल्तांस के मालिक का माफी मांगने से इनकार, लीगल नोटिस भी फाड़ा, PCB ने दी थी PSL से बर्खास्त करने की धमकी

पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL का 11वां सीजन शुरू हो, उससे पहले एक नया बवाल मच गया है. ये बवाल PCB और PSL फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के बीच तकरार को लेकर मचा है. खबर है कि PCB ने मुल्तान सुल्तांस को PSL से बर्खास्त करने की धमकी दी है, इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फ्रेंचाइजी मालिक को नोटिस भी भेजा है. लेकिन, मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने उस नोटिस का जो किया, वो उन्होंने कैमरे पर आकर पूरी दुनिया को दिखाया.

मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने नोटिस फाड़ा

PCB की ओर से लीगल नोटिस मिलने के बाद मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तरीन ने अपना एक वीडियो जारी किया, जिसमें वो नोटिस में लिखी हर एक बात पर अपनी राय देते दिखे. और फिर वीडियो के आखिर में कैमरे पर ही नोटिस को फाड़कर उसके दो टुकड़े कर दिए,

इस वजह से भेजा गया था लीगल नोटिस

अब सबसे पहले तो ये सवाल है कि PCB ने मुल्तान सुल्तांस के मालिक को लीगल नोटिस भेजा क्यों? PCB के नोटिस भेजने की वजह मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तरीन के वो तीखे बयान थे, जिसमें वो PSL और उसे चलाने वाले आकाओं की आलोचना करते दिखे थे. मिली जानकारी के मुताबिक अली तरीन ने PSL कैसे चलता है, कैसे उसका फाइनेंस हैंडल होता है, इन सब बातों को लेकर सरेआम बेबाक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर PCB खफा थी.

मुल्तान सुल्तांस के मालिक का माफी मांगने से इनकार

इतना ही नहीं मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तरीन ने अपने वीडियो में तो ये भी बताया कि जूम मीटिंग में उनके 10 मिनट की देरी से पहुंचने की बात का भी PCB ने अपने लीगल नोटिस में जिक्र किया है. अली तरीन ने बताया कि PCB ने उनसे माफी मांगने को कहा है. लेकिन, वो ऐसा नहीं करने वाले. उन्होंने माफी ना मांगने के पीछे अपनी लीगल टीम का हवाला दिया और कहा कि उन्होंने जो किया वो सही किया. अली तरीन ये भी बताया कि PCB को हां में हां मिलाने वाले लोग चाहिए. वो सारी चीजें अपने तरीके से चलाना चाहते हैं.

बवाल नहीं थमा तो PSL 11 में क्या होगा?

बहरहाल, अब सवाल ये है कि मुल्तान सुल्तांस के मालिक के माफी ना मांगने और लीगल नोटिस को भी फाड़ देने के बाद होगा क्या? अगर ये बवाल नहीं थमता है कि तो फिर PCB 11वें सीजन में साल 2021 में एकमात्र बार PSL चैंपियन बनने वाली टीम मुल्तान सुल्तांस की जगह दो नई टीमें मैदान में उतार सकती है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/multan-sultans-owner-ali-tareen-ripped-apart-the-legal-notice-sent-by-the-pcb-of-termination-to-the-psl-3540308.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad