
India tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया रवाना हो चुकी है. इसके लिए खिलाड़ियों ने दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ी. खास बात ये रही कि टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल भी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए. पहले ऐसी खबरें थीं कि गिल, रोहित-विराट के साथ ना जाकर गौतम गंभीर के साथ शाम की फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे. लेकिन, दिल्ली एयरपोर्ट से तस्वीरें सामने आते ही सारे कयास मिट गए.
इन खिलाड़ियों ने भी भरी उड़ान
रोहित-विराट और शुभमन गिल के अलावा जो और खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए साथ उड़े, उनमें श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरैल, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल रहे.
Rohit Sharma with team India after long time.
pic.twitter.com/vhk9hZA9ND
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 15, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे में दिखेंगे रोहित-विराट
रोहित और विराट आखिरी बार वनडे खेलते चैंपियंस ट्रॉफी में दिखे थे. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही इस साल मार्च में खेला वो ICC टूर्नामेंट जीता था. रोहित और विराट दोनों अब वन-फॉर्मेट प्लेयर है. दोनों ने T20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है. रोहित से वनडे की कप्तानी भी लेकर शुभमन गिल को दे दी गई है. टीम इंडिया के 28वें वनडे कप्तान बने गिल केलिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अब पहला इम्तिहान होगा.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो उसका आगाज 19 अक्टूबर से होगा. ये दौरा 8 मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज का होगा. पहले 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी. फिर उसके बाद 5 मैचों की T20 सीरीज होगी.
भारत को पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेलना है. फिर दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेलना है. उसके बाद तीसरा और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. भारतीय समय से ये सभी मुकाबले सुबह के 9 बजे से शुरू होंगे.
वनडे के बाद T20 सीरीज होगी. पहला T20 मुकाबला कैनबरा में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. उसके बाद दूसरा T20 मेलबर्न में 31 अक्टूबर को होगा. तीसरा T20 मैच होबार्ट में 2 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि चौथा T20 मैच गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर को होगा. 5 वां और आखिरी T20 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा. T20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समय से दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होंगे.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/shubman-gill-depart-with-rohit-sharma-virat-kohli-and-team-india-for-australia-tour-here-is-schedule-video-3527920.html