Ads Area

भारत-बांग्लादेश मैच हुआ रद्द, नुकसान पाकिस्तान को हो गया, Women’s World Cup में रही सबसे फिसड्डी

भारत-बांग्लादेश मैच हुआ रद्द, नुकसान पाकिस्तान को हो गया, Women’s World Cup में रही सबसे फिसड्डी

IND-W vs BAN-W Match: भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा. इसके साथ ही बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहे इस वर्ल्ड कप के लीग स्टेज का अंत हुआ. नवी मुंबई में रविवार 26 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 27 ओवर में 119 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन 9वें ओवर में ही बारिश फिर लौट आई और इसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया.

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच का टूर्नामेंट की सेमीफाइनल लाइन-अप पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था. टीम इंडिया के लिए ये सिर्फ औपचारिकता और बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का मौका था, जबकि बांग्लादेश के लिए कुछ सम्मान बचाने का मौका था. मगर बारिश के कारण ये मैच शुरू ही काफी देरी से हुआ और जब मैच शुरू हुआ तो दोबारा बारिश ने अड़ंगा डाल दिया, जिसके चलते इसे 27-27 ओवर का करना पड़ा.

बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका मैच

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और शुरू से ही उसके विकेट गिरते रहे. सिर्फ 53 रन तक उसके 3 विकेट गिर गए थे. मगर यहां पर शर्मिन अख्तर (36) और सोभना मोस्तरी (26) के बीच एक अच्छी साझेदारी होती दिखी, जिसमें सोभना काफी तेजी से बैटिंग कर रही थीं. मगर 22वें ओवर में 91 रन के स्कोर पर सोभना आउट हुईं और यहां से पतझड़ लग गया. इसके बाद हर ओवर में बांग्लादेश ने विकेट गंवाया और अंत में 27 ओवर में टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 119 रन था. इस मैच में मौका पाने वाली स्पिनर राधा यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

जब टीम इंडिया बैटिंग के लिए उतरी तो उसके सामने डकवर्थ-लुइस-स्टर्न मेथड के कारण नया लक्ष्य 126 रन का था. भारतीय टीम के लिए हालांकि इस दौरान एक बुरी खबर प्रतिका रावल के रूप में आई, जिनका टखना और घुटना फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गया था. ऐसे में टीम इंडिया ने प्रयोग के तौर पर अमनजोत कौर (15) को ओपनिंग के लिए भेजा. स्मृति मंधाना (34) और अमनजोत ने 8.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 57 रन जोड़ लिए थे, जब बारिश के कारण फिर मैच रुका और इसके बाद शुरू नहीं हो सका. अंपायर्स ने मैच को वहीं खत्म करने का फैसला किया.

बांग्लादेश को फायदा, पाकिस्तान का नुकसान

इस मैच के रद्द होने का सबसे बड़ा फायदा बांग्लादेश को हुआ और नुकसान पाकिस्तान को हुआ. मैच बेनतीजा रहा, जिसके कारण भारत और बांग्लादेश को 1-1 पॉइंट मिला. टीम इंडिया पर इसका खास फर्क नहीं पड़ा क्योंकि 7 पॉइंट्स के साथ वो चौथे स्थान पर ही रही और सेमीफाइनल में बनी रही. वहीं अभी तक 8वें स्थान पर चल रही बांग्लादेश ने छलांग लगाकर 7वां स्थान हासिल कर लिया. बांग्लादेश के कुल 3 पॉइंट्स हो गए और उसने इस मामले में पाकिस्तान की बराबरी कर ली. मगर जहां बांग्लादेश ने एक मैच जीता था, वहीं पाकिस्तानी टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी. इसलिए वो टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई और 8वें यानि आखिरी स्थान पर रही.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ind-w-vs-ban-w-icc-womens-world-cup-2025-match-result-abandoned-due-to-rain-check-full-points-table-3544288.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad