
Zimbabwe vs Afghanistan, Only Test Match: हरारे में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अफगानिस्तान की पहली पाारी केवल 127 रन पर सिमट गई थी. इसके जवाब में मेजबान टीम पहली पारी में 359 रन बनाए. इस मुकाबले के दूसरे दिन अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच ही इतिहास रच दिया. वो पहली पारी में 7 विकेट हासिल करने वाले एशिया के नंबर-एक गेंदबाज बन गए हैं. हालांकि वो 37 साल पुराना रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए.
जियाउर रहमान ने बनाया ये रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जियाउर रहमान शरीफी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में 7 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही वो डेब्यू मैच की पहली पारी में 7 विकेट हासिल करने वाले एशिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. 27 साल के इस तेज गेंदबाज ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और पहली पारी में हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली टीम के लिए 32 ओवर में 97 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. हालांकि वो इस दौरान नरेंद्र हिरवानी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए.
5 WICKET HAUL ON DEBUT
![]()
Ziaur Rahman Sharifi picks up 5 wickets on his test debut vs Zimbabwe. 4 clean bowleds and 1 lbw. pic.twitter.com/9eOXh3Rdc0
— Sports Production (@SportsProd88208) October 21, 2025
जियाउर नहीं तोड़ पाए हिरवानी का रिकॉर्ड
पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय स्पिनर नरेंद्र हिरवानी के नाम है. उन्होंने 11 जनवरी 1988 को चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और पहली पारी में 61 रन देकर 8 विकेट लिए. उन्होंने उस मैच की दूसरी पारी में भी 8 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था. ऑस्ट्रेलिया के बॉब मैसी ने भी अपने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 8-8 विकेट लिए थे.
पहली पारी में उन्होंने जून 1972 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 32.5 ओवर में 84 रन देकर 8 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में 53 रन देकर 8 विकेट लिए थे. हरारे में 97 रन देकर 7 विकेट लेने के साथ ही जियाउर रहमान राशिद खान के बाद टेस्ट मैच की एक पारी में 7 विकेट लेने वाले दूसरे अफगानिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं.
राशिद खान के रिकॉर्ड की बराबरी की
जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान जियाउर रहमान ने राशिद खान के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. जियाउर अफगानिस्तान के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में 7 विकेट लिए हैं, उनसे पहले राशिद खान ने ये कारनामा किया था. राशिद खान ने इस साल की शुरुआत में 2 से 6 जनवरी तक खेले गए मैच की दूसरी पारी में बुलावायो में जिम्बाब्वे के 7 बल्लेबाजों को आउट किया था.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ziaur-rahman-became-first-asian-fast-bowler-to-take-7-wickets-in-first-innings-of-his-debut-match-zimbabwe-vs-afghanistan-only-test-3537455.html
 