94th Academy Awards: अकादमी अवॉर्ड की रेस में शामिल हुई साउथ फिल्म 'जय भीम', Marakkar को भी मिली जगह
Cricket Loversजनवरी 23, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
साउथ एक्टर सूर्या (Suriya) की सुपरहिट तमिल फिल्म 'जय भीम' (Jai Bhim) और मोहनलाल की मलयालम फिल्म 'Marakkar: Arabikadalinte Simham' 94वें ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में शामिल हो गई है। इन दोनों फिल्मों को 276 फिल्म्स की लिस्ट में जगह दी गई है। इस खबर की जानकारी सूर्या के प्रोडक्शन हाउस 2डी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही 'जय भीम' के कुछ सीन्स को ऑस्कर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। जिसके बाद अब ये खुशखबरी सामने आई है। ऐसा कर सूर्या की फिल्म को कामयाबी की नई मिसाल पेश करते देखा गया है। सूर्या के प्रोडक्शन हाउस ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा,'ऑस्कर की दौड़ में 'जय भीम' अकादमी पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट हुई। वो 276 फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। 94वें अकेडमी अवॉर्ड नॉमिनेशन।'
गौरतलब है कि फिल्मों के नॉमिनेशन्स के लिए 27 जनवरी से 1 फरवरी तक वोटिंग की जाएगी। साथ ही नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट 8 फरवरी को होनी है। वहीं, इस ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Awards 2022) का आयोजन 27 मार्च को किया जाएगा। जय भीम को ऑस्कर की लिस्ट में जगह मिलने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और, एक उपलब्धि के रूप में इसे तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात कह रहे हैं।
बता दें कि 'जय भीम' फिल्म को गोल्डन ग्लोब साल 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है। फिल्म को 2 नवंबर 2021, को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया था। TJ Gnanavel के निर्देशन में बनी फिल्म 'जय भीम' की कहानी एक्टिविस्ट और वकील चंद्रू से प्रेरित है, जिसने प्रयासों से तमिलनाडु में पिछड़े लोगों को न्याय दिलाने में मदद की थी।