CCH vs KHT Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Bangladesh Premier League T20, 2022
CCH vs KHT के बीच इस टूर्नामेंट का 6वां मैच 24 जनवरी को Shere Bangla National Stadium, Mirpur, Bangladesh में खेला जाएगा. यह मैच शाम 05:00 PM(IST) बजे से शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App और sportzwiki.comवेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.
CCH vs KHT BPL T20, 2022 मैच प्रीव्यू:
अब तक इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. अगर दोनों टीमों की तुलना की जाए, तो इस समय CCH की टीम पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं KHT टीम भी 2 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. हालांकि दोनों टीमों के अंक बराबर हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के चलते KHT की टीम एक पायदान उपर मौजूद है.
दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. एक तरफ KHT टीम ने अपने पिछले मुकाबले में MGD को 5 विकेट से मात दी थी और इस मुकाबले में रोनी तालुकदार, थिसारा परेरा और महेदी हसन ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं दूसरी और CCH ने भी अपने पिछले मुकाबले में MGD को 30 रनों से मात दी थी और इस मुकाबले में बेनी हॉवेल और नसुम अहमद का प्रदर्शन शानदार रहा था. ऐसे में इस मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
CCH vs KHT BPL T20, 2022 मौसम रिपोर्ट:
इस मैच के दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है. तापमान 24.96 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है
CCH vs KHT BPL T20, 2022 पिच रिपोर्ट:
यहां पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल है और शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है. ऐसे में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना एक सही फैसला साबित होगा.
पहली पारी का औसत स्कोर:
इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 143 का रहा है.
लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड:
यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नज़र आया है. इसी वजह से यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं.
CCH vs KHT BPL T20, 2022 ड्रीम टीम टॉप पिक्स: कमरुल इस्लाम रब्बी – कमरुल इस्लाम रब्बी ने पिछले मुकाबले में शानदार स्विंग गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से ही विपक्षी टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई. इस मुकाबले में भी टीम को अपने इस गेंदबाज़ से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
रोनी तालुकदार – रोनी तालुकदार ने पिछले मुकाबले में 61 रनों की अहम पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया था. रोनी ने शरुआत से ही बड़े बड़े शॉट्स खेले और गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा. इस मुकाबले में भी टीम को अपने इस खिलाड़ी से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
नसुम अहमद – नसुम अहमद ने पिछले मुकाबले में अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए 3 विकेट चटकाए थे. बल्लेबाजों के लिए उनके खिलाफ बड़े शॉट्स खेलने बेहद मुश्किल साबित हुआ था और इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. ऐसे में इस मुकाबले में भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.
शोरफुल इस्लाम – शोरफुल इस्लाम ने पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. शोरफुल ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को बांध कर रखा. इसी वजह से इस मुकाबले में भी वो अहम विकेट चटका कर ड्रीम टीम में अच्छे खासे पॉइंट्स दिला सकते हैं.
इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद प्राप्त होती है, दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को पिच से अतिरिक्त मदद प्राप्त होती है. मेहदी हसन मिराज और थिसारा परेरा ग्रैंड लीग की टीम में कप्तान और उपकप्तान के तौर पर एक अच्छे विकल्प साबित होंगे.