मार्च 2022 में आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women World Cup) का टूर्नामेंट खेला जाना है और उससे पहले ही महिला क्रिकेट टीम इसकी तैयारियों में जुट गई है। मंगलवार से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का भी आगाज करने जा रही है, लेकिन इस मैच से पहले टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने एक बड़ा बयान दिया है। विश्व कप की तैयारियों को लेकर उन्होंने खुलकर बात की।
क्या कहा मिताली राज ने ?
रविवार को टीम इंडिया की कप्तान मितली राज (Mithali Raj) ने कहा कि शीर्ष क्रम के किसी बल्लेबाज द्वारा आखिरी तक खेलना टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा। आईएएनएस से बात करते हुए मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा,
"अगर हमे 2017 के विश्व कप की तरह अच्छा खेलना है तो हमें 250 से 270 रन बनाने होंगे और इसकी जिम्मेदारी शीर्ष क्रम के बैटर को लेनी होगी। "बता दें कि यह विश्व कप 4 मार्च से 3 अप्रैल तक खेला जाना है।"
मिताली राज ने बताया जीतने का फॉर्मूला
मितली राज (Mithali Raj) ने आगे कहा,
"एक साझेदारी या दो अर्धशतकीय पारी खेलना किसी खिलाड़ी के लिए जरूरी होगा, ताकि अगर हमें और अधिक खेलने को मिले, तो शीर्ष क्रम अपना योगदान दे चुका हो। मेरे हिसाब से यही 250-270 स्कोर बनाने का सही तरीका होगा और साथ ही यह जरूरी है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम सभी अपनी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी लें।"
राउंड-रॉबिन प्रारूप पर क्या बोली मिताली राज ?
इसके साथ ही मिताली राज (Mithali Raj) ने विश्व कप के राउंड-रॉबिन प्रारूप पर कहा,
"मेरे हिसाब से हमें हमेशा विश्व कप में सभी टीमों के साथ खेलना पसंद आया है, क्योंकि जब आपका एक दिन ख़राब हो जाता है तो इस तरह का टूर्नामेंट आपको वापसी का एक और मौका दे देता है।"