ऑस्ट्रेलिया के विष्फोटक सलामी बल्लेबाज़ David Warner सोशल मीडिया पर काफी पोपुलर हैं. वो अक्सर अपने डांस वीडियोज के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं. वॉर्नर का पूरा परिवार भी उनके इस काम में बखूबी साथ देता है. ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी साउथ इंडियन फिल्मों के काफी दीवाने हैं और उन्हें तेलुगू सिनेमा में काफी दिलचस्पी है. इस समय वॉर्नर और उनका पूरा परिवार मशहूर टॉलीवुड फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के रंग में रंगा हुआ है.
वॉर्नर की बेटियों ने किया डांस
वॉर्नर ने 23 जनवरी को अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी तीनों नन्ही बेटियां फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के मशहूर सॉन्ग 'सामी पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. वॉर्नर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, "बच्चियां अपने मम्मी और पापा से पहले सामी सामी सॉन्ग ट्राई करना चाहती हैं." सोशल मीडिया पर फेंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और इसी वजह से यह वीडियो कुछ ही समय में तेज़ी से वायरल हो गया है.
डेविड वॉर्नर टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं और वो आए दिन इस अभिनेता के वीडियो को रिक्रिएट और डांस करते हुए नज़र आते हैं. इसी वजह से टिक टॉक और इंस्टाग्राम पर इस खिलाड़ी को लाखों लोग फॉलो करते हैं. कुछ समय पहले वॉर्नर 'पुष्पा: द राइज' फिल्म में अल्लू अर्जुन के लुक को भी कॉपी करते हुए नज़र आए थे और इसे फेंस ने काफी पसंद किया था. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज़ के घर तीन बेटियां हैं, जिनके नाम इवी मे, इंडी रे और इसला रोज है.