केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस सीरीज को 2-0 से पहले ही हार चुकी है। ऐसे ने यह बात तो तय थी कि तीसरे वनडे मैच में बदलाव जरूर होंगे। टॉस के दौरान कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि टीम इंडिया आज 4 बदलाव के साथ खेलेगी लेकिन इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) अपना मजाक बनावा बैठे।
दीपक चाहर का नाम भूल गए केएल राहुल
जब टॉस के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) से यह पूछा गया कि टीम में कौन – कौन से बदलाव किए गए हैं तो उन्होंने बताया कि टीम में चार बदलाव हुए हैं और उन खिलाड़ियों के नाम सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव और प्रसिद्ध कृष्णा हैं, लेकिन इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) दीपक चाहर का नाम ही भूल गए और उन्होंने यह कहा कि चौथे खिलाड़ी का नाम मैं भूल रहा हूं। बता दें कि टीम से आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वेंकेटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार को बाहर किया गया है और उनकी जगह तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है।
कप्तान ने बताया क्यों बाहर किए गए 4 खिलाड़ी ?
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने यह बताया कि आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वेंकेटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर क्यों किया गया है। उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों के अंदर एनर्जी की कोई कमी नहीं है। उनके पैशन को दोष देना सही नहीं है लेकिन इस मैच का वेन्यू अलग है और हमारे पास एक और मौका है। हमने टॉस जीता है और मुझे इस बात की उम्मीद है कि हम गेंद के साथ अच्छी शुरुआत कर सकते हैं और बाद में रन भी बना सकते हैं। हम इस बात को भूल चुके हैं कि पिछले दो मुकाबलों में क्या हुआ था। कुछ चीजों को ठीक करने की जरूरत है।
सोच समझकर किया गेंदबाजी का फैसला
इसके साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) ने यह भी कहा कि उन्होंने गेंदबाजी का फैसला बहुत सोच समझकर लिया है। उन्होंने कहा कि यह विकेट काफी अच्छी है और इसके साथ ही यहां पर नमी भी है। हमारी कोशिश होगी कि हम कुछ विकेट जल्दी निकालें।