T20 World Cup से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर Mohammad Hafeez ने एक भविष्यवाणी कर दिया। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान को फिर से एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस पर Mohammad Hafeez ने भारत के खिलाड़ियों के तरफ से एक भविष्यवाणी कर दी।
Mohammad Hafeez ने की भविष्यवाणी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी इस बार ऑस्ट्रेलिया करने वाली है, 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने जा रही है इसमें एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान का मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाने वाला है और इस मैच से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर Mohammad Hafeez ने एक भविष्यवाणी की है चलिए देखते हैं कि उन्होनें भविष्यवाणी में क्या कह दिया।
भविष्यवाणी में कही ये बात
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है और उनके बीच 23 अक्टूबर को मैच खेला जाने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप को अभी काफी समय है लेकिन उससे पहले ही Mohammad Hafeez ने ये भविष्यवाणी की है कि यदि वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के साथ खेले गये मैच में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) ने रन नहीं बनाये तो टीम इंडिया मैच में फिर से एक बार संघर्ष करती हुई नजर आयेगी।
Mohammad Hafeez आगे कहते हैं कि यदि ये दो खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बनाते है तो टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के ऊपर दबाव बढ़ जायेगा और वे इस दबाव को संभाल नहीं पायेगें। पाकिस्तान की टीम अभी ग्रो कर रही है।
टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखकर भारत को एक मौका मिल गया है अपने पूराने हार का बदला लेने का। जी हां टी 20 के पिछले मुकाबले मे 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से न केवल मैच हराया था बल्कि सेमीफाइनल्स(semi finals) से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था। तो इस बार भारत के पास मौका है कि वह आने वाले वर्ल्ड कप के लिए कड़ी मेहनत करे और पाकिस्तान को हराकर अपना बदला ले सके।
Mohammad Hafeez ने बताई अपनी इच्छा
Mohammad Hafeez ने बताया कि उनकी एक इच्छा थी कि जब भी विश्व कप में पाकिस्तान भारत के खिलाफ खेले गये मैच में जीत हासिल होती है तो हफीज उसका एक हिस्सा बनने चाहते हैं। इस बार पर Mohammad Hafeez को बेहद गर्व हुआ कि उनकी ये इच्छा पूरी हुई। Mohammad Hafeez ने पिछले साल ही इंटरनेश्नल क्रिकेट(International Cricket) से सन्यास लिया था। ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान भारत से 12 मैच हारने के बाद साल 2021 में जीत हासिल करने में सफल हो पायी थी।
भारत के पास यह अच्छा मौका कि वह पाकिस्तान को हरा कर अपनी पिछली गलती को सुधार ले। इसके लिए टीम इंडिया को बेहद कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।