IND vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम (Team India) साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद वन डे सीरीज भी हार गई है. ऐसे में तीसरा और आखिरी वन डे मैच (IND vs SA3rd ODI) केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेलने उतरी. जहां, साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 49.5ओवर में 287 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
4 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले (IND vs SA 3rd ODI) में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. वन डे सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम ने तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में चार बदलाव किए. टीम में रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार को बाहर का रास्ता दिखाते हुए सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर को शामिल किया गया. दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम में भी एक बदलाव किया गया है. तबरेज शम्सी की जगह ड्वेन प्रीटोरियस को शामिल किया.
क्विंटन डिकाक ने खेली शतकीय पारी
तीसरे मुकाबले (IND vs SA 3rd ODI) में टीम का हिस्सा बने तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने ओपनर बल्लेबाज जानेमन मलान को एक रन पर आउट कर पवेलियन भेजा. विकेट के पीछे रिषभ पंत ने मलान का कैच लपका. जबकि मेजबान कप्तान तेंबा बवूमा इस मैच में महज 8 रन बनाकर, रन चुराने के चक्कर में रन आउट हुए. तीसरे विकेट के रुप में एडेन मार्करम 15 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर ही आउट हुए. हालांकि, जयंत यादव की गेंद पर जीवनदान मिलने का फायदा उठाते हुए रासि वेन डर डुसेन ने क्विंटन डिकाक के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छे स्थिति में पहुंचा दिया. इस दौरान डिकॉक ने वनडे करियर का 17वां शतक लगाया साथ ही किसी एक टीम के खिलाफ सबसे कम मैचों में 6 शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.
साउथ अफ्रीका का मीडिल ऑर्डर बिखरा
IND vs SA 3rd ODI में चौथे विकेट के रुप में क्विंटन डिकाक 124 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर कैच आउट हुए. वहीं, वेन डर डुसेन 52 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए. जबकि छठे विकेट के रुप में फेलुकवायो चार रन बनाकर रन आउट हुए. वहीं, सातवें विकेट के रुप में ड्वेन प्रीटोरियस (25 रन) को प्रसिद्ध कृष्णा ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. जसप्रीत बुमराह ने केशव महाराज को 6 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा कर साउथ अफ्रीका को आठवां झटका दिया. वहीं, नौंवे विकेट के रुप में डेविड मिलर 39 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने जबकि आखिरी विकेट भी प्रसिद्ध के खाते में गया जब सिसांडा मगाला बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे जिन्होंने 59 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 जबकि युजवेंद्र चहल ने एक विकेट चटकाया.