साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में Deepak Chahar को मौका मिल ही गया। कप्तान के एल राहुल(KL Rahul) ने इस बार टीम में कुछ बदलाव करते हुए Deepak Chahar को टीम में शामिल किया इसी के साथ Deepak Chahar ने भी कप्तान को निराश नहीं किया।
साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे वनडे सीरीज के आखिरी मैच के लिए कप्तान केएल राहुल ने टीम में बदलाव करते हुए Deepak Chahar को टीम में शामिल करके उन्हें एक मौका दिया है। वहीं टीम के द्वारा दिये गये मौके का Deepak Chahar ने पूरा पूरा फायदा उठाया। Deepak Chahar ने तीसरे मैच में Deepak Chahar ने अपने मौके का फायदा उठाते हुए 2 विकेट भी अपने नाम कर लिए।
Deepak Chahar ने तीसरे मैच में मिले मौके का पूरा पूरा फायदा उठाते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को आउट करने के लिए जो चक्रव्यूह बनाया था उसमें वह कामयाब हो गये। Deepak Chahar ने सबसे पहले जानेमन मलान(Janneman Malan) को अपना शिकार बनाया और फिर बाद में एडेन मर्करम(Aiden Markram) को। जब एडेन मर्करम मैदान पर खेल रहे थे उस समय टीम इंडिया को विकेट की बहुत जरूरत थी और ऐसे में Deepak Chahar ने कप्तान के एल राहुल के साथ मिलकर एडेन मर्करम के लिए एक चक्रव्यूह बनाया। जब Deepak Chahar 13वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे तब उन्होनें डीप मिडविकेट का फिल्डर लेकर शॉट गेंद डाला और इसके बाद दूसरी गेंद उन्होनें शॉट ऑफ लेंग्थ डाला और मर्करम ने उस गेंद को पुल खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर पूरी तरह से नहीं लग पायी और डीप मिडविकेट पर खड़े ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) ने कैच पकड़ लिया।
मर्करम के आउट होती ही Deepak Chahar ने जो रिएक्शन दिया उससे साफ नजर आ रहा था कि उन्होनें जो चक्रव्यूह बनाया था उसमें बल्लेबाज फंस चुका है। साउथ अफ्रीका फिलहाल 4 विकेट खोकर 216 रन बना चुकी है।