विराट कोहली ने शनिवार शाम अचानक सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर करते हुए टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ने का फैसला किया था। उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत ही नहीं बल्कि फैंस भी काफी हैरान थे। उनके इस फैसले के बाद कई साथी खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों ने प्रतिक्रियाएं दीं। इसी कड़ी में रविचंद्रन अश्विन ने भी उनके लिए एक पोस्ट किया।
रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर ट्वीट करते हुए कई दिल छू लेने वाली बातें लिखीं। इसी में उन्होंने यह भी लिखा कि आप (कोहली) एक सिरदर्द भी अपने उत्तराधिकारी को लेकर छोड़ गए। साथ ही अश्विन ने विराट की कप्तानी में भारत को मिली सफलता का भी जिक्र किया और उनको शुभकामनाएं दीं।
अश्विन ने काफी लंबा पोस्ट विराट के लिए ट्विटर पर लिखा और उनका ये ट्वीट तीन भागों में आया। भारत के स्टार स्पिनर ने लिखा कि,’क्रिकेट में कप्तान अपने रिकॉर्ड और सफलताओं के लिए याद किए जाते हैं। लेकिन आप ने टीम के लिए जो बेंचमार्क सेट किया है, उसके बाद लोग ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका आदि देशों में मिली जीत पर बात करेंगे।’
उन्होंने आगे कहा कि,’जीतना सिर्फ मैच का परिणाम होता है। लेकिन बीज को आप जितना अच्छे से बोते हैं फसल उतनी ही अच्छी मिलती है। आपने टीम के लिए जो फसल तैयार की है जो स्टैंडर्ड सेट किए हैं उसके बाद सभी की उम्मीदें हम सभी से बढ़ गई हैं। वेल डन विराट कोहली।’
वहीं अश्विन ने यह भी लिखा कि,’आपने इसी के साथ अपने उत्तराधिकारी को लेकर भी एक सिरदर्द पैदा कर दिया है। कप्तान के तौर पर आपके सफर से मुझे बहुत कुछ मिला। हमने सीखा कि, हमें हमेशा जदह को उस मौके से छोड़ना चाहिए जब चीजें ऊंचाइयों पर हों और भविष्य में और ऊंचाई पर ले जाया जा सके।’
गौरतलब है कि विराट कोहली ने इससे पहले 2021 में टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 कप्तानी छोड़ने का भी ऐलान किया था। वहीं दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले व्हाइट बॉल और रेड बॉल के अलग-अलग कप्तान का सुझाव बताते हुए वनडे में भी उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी दे दी गई थी। अब वे टेस्ट कप्तानी से भी हट गए हैं यानी अब हम उन्हें कैप्टन कोहली नहीं बल्कि पूर्व कप्तान कहकर पुकारेंगे।
The post रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली को लेकर कही दिल छू लेने वाली बात, कहा- यह सिरदर्द भी आप छोड़ गए appeared first on Jansatta.
https://ift.tt/eA8V8J Buy Cricket Accessories Online From Gawin Sports, Jalandhar Punjab M- 7696890000