IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मेजबान टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं, कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने विरोधी कप्तान तेंबा बावुमा को शानदार थ्रो पर वापस पवेलियन भी भेजा.
प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव
साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) वन डे सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम ने तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में चार बदलाव किए. टीम में रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार को बाहर का रास्ता दिखाते हुए सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर को शामिल किया गया. दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम में भी एक बदलाव किया गया है. तबरेज शम्सी की जगह ड्वेन प्रीटोरियस को शामिल किया है.
दरअसल, तीसरे मुकाबले (IND vs SA) में टीम इंडिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को सातवें ओवर में करारा झटका दिया जब कप्तान तेंबा बावुमा तीसरी गेंद पर रन चुराने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे. भारतीय कप्तान केएल राहुल के सटीक थ्रो पर रनआउट होकर प्रोटियाज कप्तान पवेलियन लौटने के लिए मजबूर हो गए. सातवां ओवर फेक रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) के ओवर की तीसरी गेंद को तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर तेजी से एक रन लेने का प्रयास किया. इस बीच क्रीज पर दूसरी तरफ केएल राहुल (KL Rahul) ने डायरेक्ट थ्रो से बावुमा के पारी का अंत कर दिया. आउट होने से पहले बावुमा ने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11
शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।