Ads Area

20 प्लेयर जिनका IPL 2022 Mega Auction में बेस प्राइस है 1.5 करोड़, सालों बाद निलामी में भाग लेगा ये खिलाड़ी

क्रिकेट – Sportzwiki Hindi
 
20 प्लेयर जिनका IPL 2022 Mega Auction में बेस प्राइस है 1.5 करोड़, सालों बाद निलामी में भाग लेगा ये खिलाड़ी
Jan 23rd 2022, 16:12, by VIKARN RAJ VERMA

poorat hetmayer
poorat hetmayer

IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में शामिल होने के लिए 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें भारतीय खिलाड़ी से लेकर विदेशी तक शामिल हैं. खास बात ये है कि कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं. इस बार IPL 2022 Mega Auction के लिए रजिस्टर किए गए खिलाड़ियों में 896 भारतीय और 318 विदेशी हैं. वही, खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस भी तय कर दिया है.

अफ्रीकी खिलाड़ियों की भरमार

20 प्लेयर जिनका IPL 2022 Mega Auction में बेस प्राइस है 1.5 करोड़, सालों बाद निलामी में भाग लेगा ये खिलाड़ी 10

IPL 2022 Mega Auction के लिए रजिस्टर किए गए खिलाड़ियों में 270 कैप्ड जबकि 903 अनकैप्ड हैं. वहीं, 41 खिलाड़ी नेपाल, यूएई, ओमान, स्कॉटलैंड और नीडरलैंड जैसे एसोसिएट देशों के हैं. खास बात ये है कि 14 खिलाड़ी यूएसए (अमेरिका) के भी इस लिस्ट में शामिल हैं. IPL 2022 Mega Auction में प्रत्येक फ्रेंचाइजी की टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी होंगे और 217 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदेंगे. इनमें से 70 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

IPL 2022 Mega Auction में साउथ अफ्रीका से 48, वेस्टइंडीज से 41, श्रीलंका से 41, इंग्लैंड से 30, न्यूजीलैंड से 29, अफगानिस्तान से 20, बांग्लादेश से 19, नेपाल से 15, अमेरिका से 14, नामीबिया से 5, आयरलैंड से 3, जिम्बाब्वे से 2 और भुटान, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड और यूएई से 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं.

गेल समेत दिग्गज नहीं खेलेंगे आईपीएल 2022

20 प्लेयर जिनका IPL 2022 Mega Auction में बेस प्राइस है 1.5 करोड़, सालों बाद निलामी में भाग लेगा ये खिलाड़ी 11

इस बार IPL 2022 Mega Auction से कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े खिलाड़ी क्रिस गेल का है. इसके अलावा इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से लेकर सैम कुरेन और क्रिस वोक्स भी शिरकत नहीं करेंगे जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी IPL 2022 Mega Auction में अपना नाम नहीं दिया है. हालांकि, सबसे हैरानी वाला नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे एस श्रीसंत (S. Sreesanth) का है जिन्होंने नीलामी के लिए 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस (1.5 Base Price) रखा है.

1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर

20 प्लेयर जिनका IPL 2022 Mega Auction में बेस प्राइस है 1.5 करोड़, सालों बाद निलामी में भाग लेगा ये खिलाड़ी 12

शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रोबिन उथप्पा, देवदत्त पडिक्कल, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू जैसे आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों ने IPL 2022 Mega Auction के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है. वहीं, 1.5 करोड़ की बेस प्राइस (1.5 Base Price Player) लिस्ट में 20 खिलाड़ियों का नाम है. इसमें भारतीय प्लेयर में अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर हैं जबकि विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई टी20 के कप्तान एरॉन फिंच के अलावा क्रिस लिन, नाथन लायन, केन रिचर्डसन, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, ऑयन मोर्गन, डेविड मलान, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो का भी नाम है.

वहीं, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, कॉलिन इनग्राम, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन जैसे खतरनाक खिलाड़ियों ने भी IPL 2022 Mega Auction के लिए खुद को 1.5 करोड़ के स्लैव में रखा है.

नीलामी के लिए खिलाड़ियों की बेस प्राइस

In IPL 2022 Mega Auction these three explosive batters can be bid beyond 10 crores

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) में पंजीकरण करा चुके खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट जारी की गई है. इसमें 896 भारतीय खिलाड़‍ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को निलामी के लिए (IPL 2022 Mega Auction में बेस प्राइस के कुल 5 श्रेणी रखा गया है, जिसके अंतर्गत खिलाड़‍ियों ने अपने नाम डाले हैं. सबसे ज्‍यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए जबकि सबसे कम 20 लाख रुपए का है. इसके अलावा डेढ़ करोड़, 1 करोड़ और 50 लाख रुपए का भी बेस प्राइस है.

The post 20 प्लेयर जिनका IPL 2022 Mega Auction में बेस प्राइस है 1.5 करोड़, सालों बाद निलामी में भाग लेगा ये खिलाड़ी appeared first on Sportzwiki Hindi.

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad