टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जहां वो तीन मैचों (IND vs SA) की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है। इस सीरीज के टीम इंडिया 2-0 से पहले ही गंवा चुकी है। तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। फैंस के निशाने पर एक बार फिर केएल राहुल हैं जिन्होंने तीसरे वनडे मैच में भी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौका नहीं दिया। अगर यही हाल रहा तो रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक पानी पिलाने वाले खिलाड़ी बनकर रह जाएंगे।
गायकवाड़ को किया गया नजरअंदाज
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को पूरी सीरीज में ही मौका नहीं दिया। उम्मीद थी कि उन्हें पहले वनडे मैच में मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साथ ही दूसरे और तीसरे मैच में भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित भी किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका दौरे पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद भी उनके साथ नाइंसाफी की गई।
चार बदलाव किए कप्तान केएल राहुल ने
गौरतलब है कि दूसरे वनडे मैच में केएल राहुल ने कुल चार बड़े बदलाव किए। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, वेंकेटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया और उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव और दीपक चाहर को टीम में शामिल किया। टीम में इतने बड़े बदलाव में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम कहीं नहीं था। आज के मैच में कम से कम शिखर धवन की जगह उन्हें मौका दिया जाना चाहिए था। कौन जानता था, वो आज बल्ले से कुछ बड़ा ही कमाल कर जाते।
ऑरेंज कैप विनर हैं गायकवाड़
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और वो ऑरेंज कैप विनर भी रहे थे। इसके अलावा वो विजय हजारे ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भी उन्हें मौका नहीं दिया गया था। यह सोचने वाली बात है कि इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी इस युवा खिलाड़ी को मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है ?