IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कैप्टाउन के मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को तेज़ गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दी और 3 विकेट जल्दी चटका दिए. लेकिन मध्यक्रम में टीम विकेट चटकाने में नाकाम रही, जिसके चलते डी कॉक ने शानदार शतकीय पारी खेली और रासी ने अर्धशतक जड़ा. इसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 288 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है. भारत के लिए तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे साबित हुए और इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.
3 विकेट चटकाने के बाद भी ट्रोल हुए प्रसिद्ध कृष्णा
टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दी और 70 रनों पर दक्षिण अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा दिया. इसके बाद क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर दुसें ने दक्षिण अफ्रीकी पारी को संभाला और दोनों के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई. भारत के लिए दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए. हालांकि भारत के लिए सबसे अधिक 3 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल इस मुकाबले में प्रसिद्ध ने 6 की इकॉनमी से रन लुटाए और उनकी गेंदबाजी में बिलकुल भी धार नज़र नहीं आई. इसी वजह से अब वो फेंस के निशाने पर हैं..
सोशल मीडिया पर हुई प्रसिद्ध कृष्णा की आलोचना
Konse basic pe prasidh krishna Select huva he pata nhi ,na Ipl me perform na domestic me, bas ek bar kohli NE press conference me tarif kri or team select Ho rha he
No ruturaj….best performer shardul dropped….where is the axar patel….how jayant yadav better dhan axar patel…prasidh krishna is same ishant sharma….no variety bowler in the team…worst management….. without cricket knowledge will chosen the team….