टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा बेहद ही निराशाजनक रहा। पहले भारत को टेस्ट सीरीज में करारी मात मिली तो वहीं, इसके बाद वनडे सीरीज भी हाथ से फिसल गई। टीम इंडिया जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारी थी तब टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में थी और अब जब टीम इंडिया वनडे सीरीज हार गई है तो इस वक्त भी टीम के कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) ही है। उन्हें कप्तान बने जुमा जुमा महीने दिन भी नहीं हुए हैं और उनकी कप्तानी पर अब सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। कई पूर्व क्रिकेट पंडितों और दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि केएल राहुल (KL Rahul) के अंदर कप्तानी की काबिलियत नहीं है। इसमें अब इसमें पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया का नाम भी जुड़ गया है।
राहुल की कप्तानी पर कनेरिया ने खड़े किए सवाल
दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के नेतृत्व पर निशाना साधा है। एक वीडियो में दानिश कनेरिया ने कहा,
"केएल राहुल की कप्तानी में किसी भी तरह की कोई इंटेंसिटी नजर नहीं आ रही है। अभी उनके लिए यह शुरुआती समय है लेकिन अब रोहित शर्मा को बतौर कप्तान वापस आना चाहिए। केएल राहुल अभी टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं।"
रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल कर रहे हैं कप्तानी
गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कितनी कर रहे हैं क्योंकि सीमित ओवर के प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा ही है। रोहित चोट की वजह से अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से वापसी कर सकते हैं।
दो गुटों में बटी है टीम इंडिया
दानिश कनेरिया ने यह भी दावा किया कि टीम इंडिया दो गुटों में बटी हुई है। अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली और केएल राहुल (KL Rahul) अलग – अलग बैठे नजर आ रहे हैं। कोहली बस खेल रहे हैं, वो उस मूड में नहीं खेल रहे हैं, जिस मूड में वो खेलते हैं। पहले वनडे मैच से ही टीम इंडिया पूरी तरह से बटी हुई नजर आ रही है।