KL Rahul ने भारत-साउथ अफ्रीका संग वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया में कुछ बदलाव किये है लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया। यदि प्रदर्शन की बात करे तो जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजी करने का दम रखता है लेकिन फिर भी नहीं मिल पाया मौका।
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले वनडे सीरीज में भारत को पहले वनडे में 31 रन और दूसरे में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दो मैचों में हार के बाद कप्तान KL Rahul ने तीसरे और आखिरी वनडे के लिए टीम में कुछ बदलाव किये है लेकिन इस बदलाव के बाद भी इस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिल पायी। जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजी करने का दम रखता है लेकिन फिर भी KL Rahul ने ऐसे गेंदबाज को नजरअंदाज कर दिया। यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात हो रही है वह मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) है।
मोहम्मद सिराज को नहीं दिया गया मौका
मोहम्मद सिराज अपने घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। उनकी गेंदबाजी के सामने अच्छे अच्छे बल्लेबाजों का पसीना छूट जाता है और इनके गेंदबाजी को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए कोई आसान काम नहीं है। ऐसे में तीसरे वनडे मैच से सिराज को टीम से बाहर रखने पर सवाल उठाये जा रहें हैं।
नहीं दिया गया एक भी मैच में मौका
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के एक भी मैच में मोहम्मद सिराज को मौका नहीं दिया है। मोहम्मद सिराज ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के साथ ही खेले गये टेस्ट सीरीज में घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आये थे। केवल घातक गेंदबाजी ही नहीं इन्होनें विकेट भी झटके थे। इतनी अच्छी फॉर्म में होने के बाद भी सिराज को टीम में शामिल नहीं किया गया जिस पर सवाल भी उठ रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली(Virat Kohli) की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था, भारत की तरफ से इन्होनें 11 टेस्ट मैच खेलकर 61 विकेट और 1 वनडे और 4 टी20 मैचों में 4-4 विकेटअपने नाम किये थे। KL Rahul ने इतने अच्छे फॉर्म में होने के बाद भी सिराज को एक भी वनडे में मौका नहीं दिया।
तीसरे वनडे के लिए कप्तान ने टीम में 4 बदलाव भी किये थे जिसमें भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar), रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin), शर्दुल ठाकुर(Shardul Thakur) और वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) को टीम से बाहर कर जयंत यादव(Jayant Yadav), सूर्सकुमार यादव(Suryakumar Yadav), दीपक चाहर(Deepak Chahar) और प्रसिध्द कृष्णा(Prasidh Krishna) को टीम में शामिल किया गया है। अगर मोहम्मद सिराज को इससे पहले मौका दिया जाता तो शायद दोनों मैचों में टीम इंडिया की स्थिति कुछ अलग होता।