भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत के दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले वनडे में 31 रन जबकि दूसरे वनडे में सात विकेट से करारी मात दी। वहीं, तीसरे वनडे मैच के दौरान एक करिश्मा देखने को मिला। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक ऐसा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद स्टंप पर जाकर लगी और गिल्लियां भी गिरीं, लेकिन धवन आउट नहीं हुए। आखिर ऐसा क्यों हुआ, आइये इस गुत्थी को समझते हैं।
क्यों आउट नहीं हुए धवन ?
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य रख दिया। वहीं, जब लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय टीम मैदान पर उतरी तो भारत की तरफ से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की लेकिन पारी के 13वें ओवर के दौरान अफ़्रीकी गेंदबाज सिगाडा मंगाला की फेंकी हुई गेंद नो बॉल करार दे दी गई, जिसपर टीम इंडिया को तीन रन मिल गए। इसके बाद की गेंद फ्री हिट थी और उस गेंद पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन वो गेंद सीधा स्टंप पर जाकर लग गई और गिल्लियां भी गिर गईं लेकिन नो बॉल होने की वजह से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आउट नहीं हुए।
धवन ने खेली अर्धशतकीय पारी
गौरतलब है कि तीसरे और आखिरी वनडे मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 73 गेंदों में 61 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का भी निकला। वहीं, इसमें उनका विराट कोहली ने भी बखूबी साथ निभाया। इस मैच में विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 84 गेंदों में 5 चौके की मदद से 65 रनों की पारी खेली।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम:
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर