भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में भारतीय कप्तान KL Rahul एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए. इस अहम मुकाबले में टीम को कप्तान से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन राहुल एक बार फिर सभी को निराश करते हुए पवेलियन लौट गए. राहुल सिर्फ 9 रन बना कर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी का शिकार हो गए है और भारतीय टीम ने 18 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है.
कप्तान ने फिर किया निराश
दक्षिण अफ्रीका के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों से एक अच्छी शरुआत की उम्मीद थी. लेकिन पारी का पांचवा ओवर करने आए तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एंगीडी ने ओवर की पहली गेंद पर भारतीय कप्तान केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया. एंगीडी की 131 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आई गेंद को राहुल समझने में नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई स्लिप पर खड़े यानेमन मलान के हाथों में चली गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर फेंस ऋतुराज गायकवाड को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर सवाल खड़े कर रहे हैं और कप्तान पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.
राहुल पर फूटा फैन्स का गुस्सा
Player who is not suitable for final XI but @BCCI had given captaincy to him, he continued his poor batting form and put team in trouble. Not seen such a selfish cricketer like KL Rahul in current era. @C4CRICVENKATESH
Meanwhile his scores Opening – 12(17) , 55(79), 9 (10)….He was doing very well at No.5..But No! Kisiko usse Temporary Open karake Ek Youngster ka Golden Opportunity cheen lena tha! Shameful yaar! #INDvSA#KLRahul
So except that 100 in the first test, and a ridiculous selfish 50 with four drops, #KLRahul once again does nothing except trying to cement his place in first XI. Yet his fans won't stop bragging how he is God's gift to humankind. Disgusting! #INDvSA#INDvsSAF