IPL के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फ़रवरी को होना है. मेगा ऑक्शन से पहले सभी 8 फ्रैंचाइज़ी ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियो की लिस्ट जारी कर दी है. इसके अलावा दोनों नई फ्रैंचाइज़ी ने भी अपने 3-3 खिलाडियों की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अब सभी टीमों का अगला लक्ष्य होगा मेगा ऑक्शन, जिसमें सभी फ्रैंचाइज़ी अपने अपने स्क्वाड को पूरा करने के लिए आपस में भिड़ती हुई नज़र आएंगी. तो आइए आज आपको बताते हैं कि मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया है और सभी टीमों के पास कितना पर्स बाकी है.
सभी 8 टीमों के रिटेंशन
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, मोईन अली
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव