Ads Area

Wasim Jaffer का टांग खिचने चले थे Micheal Vaughn, भारतीय दिग्गज के हाथों करवा बैठे अपनी ही बेइज्जती

क्रिकेट – Sportzwiki Hindi
 
Wasim Jaffer का टांग खिचने चले थे Micheal Vaughn, भारतीय दिग्गज के हाथों करवा बैठे अपनी ही बेइज्जती
Jan 23rd 2022, 15:40, by VIKARN RAJ VERMA

van vs jaffar
van vs jaffar

इंटरनेशनल क्रिकेट के दो दिग्गज पूर्व बल्लेबाज सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहने के साथ-साथ एक-दूसरे की खिंचाई करने में पीछे नहीं रहते हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को एक बार फिर से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्रोल करना चाहा लेकिन उन्हें ऐसा जवाब मिला की बोलती बंद हो गई.

वसीम जाफर को माइकल वॉन ने छेड़ा

दरअसल, शनिवार को लीजेड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में भारतीय महाराजा को वर्ल्ड जायंट्स के हाथों रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने शानदार ताबड़तोड़ 140 रन बनाए. लेकिन उनके जोड़ीदार वसीम जाफर वर्ल्ड जाइटंस के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके. वसीम जाफर (Wasim Jaffar) के जीरो पर आउट होते ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने मौके को गंवाए बगैर ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए वसीम जाफर (Wasim Jaffar) पर कटाक्ष किया.

माइकल वॉन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो जूस पीते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपने मोबाइल स्क्रीन पर लीजेड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ वसीम जाफर (Wasim Jaffar) के शून्य के स्कोर की तरफ फोकस कर दिखाते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि कुछ चीजें कभी नहीं बदलती वसीम. माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा,

"उम्मीद कर रहा हूं कि तुम अच्छे होगे वसीम जाफर"

वसीम जाफर का जोरदार पलटवार

माइकल वॉन (Michael Vaughan) की अक्सर खिंचाइ करने वाले वसीम जाफर (Wasim Jaffar) भी पूर्व कप्तान को उसी तरीके से जवाब दिया. वसीम जाफर ने इस ट्वीट पर माइकल वॉन को जवाब देने के लिए वॉन का एक मास्टरक्लास वीडियो का स्क्रीनशॉट साझा किया. वहीं, वसीम जाफर ने लिखा,

" वेरी गुड, माइकल. बैटिंग पर जाने से पहले ये वाली मास्टरक्लास नहीं देखनी चाहिए थी."

एशेज सीरीज को लेकर माइकल वॉन हो चुके हैं ट्रोल

बता दें कि इससे पहले वसीम जाफर ने दिसंबर में एशेज सीरीज (Ashes Series) के तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम के 68 रन ढेर होने पर एक वीडियो (Video) के जरिए माइकल वॉन (Michael Vaughan) को ट्रोल किया था.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत ज्यादा सक्रिय रहते हैं. दोनों ही दिग्गज अपने विचार सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं साथ मजकिया लहजे में एक दूसरी की खिंचाई भी करते हैं. इन दोनों के बीच सोशल मीडिया वॉर को फैंस काफी पसंद करते हैं और काफी मजे लेते हैं.

The post Wasim Jaffer का टांग खिचने चले थे Micheal Vaughn, भारतीय दिग्गज के हाथों करवा बैठे अपनी ही बेइज्जती appeared first on Sportzwiki Hindi.

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad