ENG vs WI के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 24 जनवरी को Kensington Oval, Bridgetown, Barbados में खेला जाएगा. यह मैच 01:30 AM(IST) बजे से शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App और sportzwiki.com वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.
ENG vs WI Dream11 T20I Series, 2022 मैच प्रीव्यू:
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम सिर्फ 103 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए तेज़ गेंदबाज़ जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने ब्रैंडन किंग की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया.
हालांकि इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है और इस मुकाबले में उनसे वापसी की उम्मीद की जा सकती है. ऐसे में अगले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम 2-0 की बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि इंग्लैंड टीम इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ENG vs WI Dream11 T20I Series, 2022 मौसम रिपोर्ट:
इस मैच के दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है. तापमान 25.37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है
ENG vs WI Dream11 T20I Series, 2022 पिच रिपोर्ट:
यहां पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल है और शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है. ऐसे में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना एक सही फैसला साबित होगा.
पहली पारी का औसत स्कोर:
इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 123 का रहा है.
लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड:
यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नज़र आया है. इसी वजह से यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं.
ENG vs WI Dream11 T20I Series, 2022 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:
जेसन रॉय – इंग्लैंड के विष्फोटक सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय शरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज़ से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. रॉय शरुआत से बड़े बड़े शॉट्स खेलते हैं और गेंदबाजों पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश करते हैं. इसी वजह से इस मुकाबले में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती थी.
आदिल रशीद – आदिल रशीद अपनी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं. रशीद ने पिछले मुकाबले में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 28 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. इसके बाद उन्होंने गेंद से भी एक विकेट चटकाया था. इसी वजह से इस मुकाबले में वो कप्तान और उपकप्तान के तौर पर अच्छे विकल्प साबित होंगे.
ब्रैंडन किंग – ब्रैंडन किंग ने पिछले मुकाबले में 52 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था. ब्रैंडन अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं और हर गेंदबाज़ के खिलाफ बड़े शॉट्स खेलने की छमता रखते हैं. इसी वजह से इस मुकाबले उन्हें ड्रीम टीम में शामिल करना बेहद जरूरी है.
जेसन होल्डर – जेसन होल्डर अपनी टीम की सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. पिछले मुकाबले में होल्डर ने 2 से भी कम की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे और इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी. इसके अलावा होल्डर जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं. इसी वजह से वो इस मुकाबले में कप्तान और उपकप्तान के तौर पर अच्छे विकल्प साबित होंगे.
ENG vs WI Dream11 T20I Series, 2022 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:
कप्तान:जेसन होल्डर, मोईन अली
उपकप्तान: जेसन रॉय, ब्रैंडन किंग
ENG vs WI Dream11 T20I Series, 2022 ड्रीम 11 टीम 1
विकेटकीपर: शाई होप, टॉम बैंटन
बल्लेबाज: ब्रैंडन किंग, जेसन रॉय, जेम्स विंस
आल राउंडर: जेसन होल्डर, मोईन अली, रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज: आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद
ENG vs WI Dream11 T20I Series, 2022 ड्रीम 11 टीम 2
विकेटकीपर: शाई होप, टॉम बैंटन
बल्लेबाज: ब्रैंडन किंग, जेसन रॉय, जेम्स विंस
आल राउंडर: जेसन होल्डर, फेबियन एलन, मोईन अली
गेंदबाज: आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, शेल्डन कॉट्रेल
ENG vs WI Dream11 T20I Series, 2022 विशेषज्ञ सलाह
इस पिच पर गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है, दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को भी पिच से अतिरिक्त मदद प्राप्त होती है. जेसन होल्डर और मोईन अलीग्रैंड लीग की टीम में कप्तान और उपकप्तान के तौर पर एक अच्छे विकल्प साबित होंगे.
ENG vs WI Dream11 T20I Series, 2022 संभावित विजेता: