UK Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, पूर्व सीएम हरीश रावत और भाजपा...
Cricket Loversजनवरी 23, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड में भी चुनावी बिसात पूरी तरह बिछ चुकी है। इस दौरान कांग्रेस ने उत्तराखंड में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। शनिवार रात जारी की गई कांग्रेस की इस सूची में 53 उम्मीदवारों का नाम शामिल है।
लेकिन गौरतलब है कि इस लिस्ट में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और हाल ही में भाजपा से बगावत कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले हरक सिंह रावत, जैसे हाईप्रोफाइल नेताओं का नाम शामिल नहीं है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी में इन दोनों नेताओं के लिए विधानसभा क्षेत्र के चयन से जुड़ा मंथन जारी है। जबकि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
UP Election 2022: इस वजह से BJP में शामिल हुईं अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव से मिलने के बाद खोले राज
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड में एक चरण में ही वोटिंग होगी। उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। जबकि अन्य राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।
उत्तराखंड में 25 जनवरी से
नामांकन
शुरू होंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी होगी। स्क्रूटनी 29 जनवरी को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी होगी। 14 फरवरी को प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी।
आपको बता दें कि 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को खत्म हो रहा है। राज्य में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को महज 11 सीटें मिली थीं। त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन चार साल बाद उन्हें हटाकर बीजेपी ने पहले तीरथ सिंह रावत और महज कुछ महीने बाद पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया।